Flood in Bihar: भागलपुर के दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन को मजबूर हजारों परिवार के लोग

गंगा में आयी बाढ़ के कारण भागलपुर शहर से सटे व दियारे पर बसे दर्जनों गांव के हजारों परिवार की जिंदगी मुश्किल में है. इनमें बिंदटोला, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, शाहपुर, अमरी बिशनपुर, रसदपुर, अजमेरीपुर, बैरिया, रत्तीपुर, रसीदपुर, शंकरपुर व मोहनपुर समेत अन्य गांव हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 11:57 AM

भागलपुर शहर समेत नाथनगर व सबौर में मंगलवार को बाढ़ की स्थिति आैर भयावह हो गयी. खासकर नाथनगर के दियारे पर स्थित एक दर्जन से अधिक गांवों में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपने परिवार व मवेशी के साथ छोटी नाव के सहारे सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं. गांव से भागते भागते अनाज, चारा व घर के अन्य सामान में नाव से ढोकर किनारे तक पहुंचा रहे हैं. जैसे जैसे गंगा की लहरें उग्र हो रही हैं, ग्रामीणों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. मंगलवार तड़के सुबह टीएमबीयू के पीछे दियारे पर बसे बिंद टोला में अचानक कोलाहल बढ़ गया.

आज गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर

टिल्हा कोठी में डोंगी के सहारे अपने छोटे छोटे बच्चे, मवेशियों व घर के सामान पहुंचा रहे राजेश मंडल ने बताया कि घर में तेजी से पानी घुसने लगा. सुबह सात बजे तक घर में घुटने तक पानी जमा हो गया. द्वार पर खड़े भैंस, बकरियां व अन्य मवेशी जोर जोर से मिमियाने व रंभाने लगे. ग्रामीणों का कोलाहल व मवेशी की आवाज सुनकर चौकी पर सोये चार बच्चे उठकर रोने धोने लगे. यह कहते ही राजेश के मुख से अनायास निकल गया… जै गंगा मैया, बच्चा बुतरू के जान बचाबो.

Also Read: भागलपुर के फरक्का में टूटा बांध, सौ से अधिक घरों में घुसा बाढ़ का पानी, एनएच पर भी खतरा
कौन कौन से गांव में घुसा पानी

गंगा में आयी बाढ़ के कारण भागलपुर शहर से सटे व दियारे पर बसे दर्जनों गांव के हजारों परिवार की जिंदगी मुश्किल में है. इनमें बिंदटोला, श्रीरामपुर, गोसाईंदासपुर, शाहपुर, अमरी बिशनपुर, रसदपुर, अजमेरीपुर, बैरिया, रत्तीपुर, रसीदपुर, शंकरपुर व मोहनपुर समेत अन्य गांव हैं. ऐसी ही स्थिति शहर के गंगातट के किनारे बसे चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, साहेबगंज, लालूचक, विवि प्रशासनिक भवन के पीछे, किलाघाट, बूढ़ानाथ घाट, माणिकसरकार घाट, मुसहरी घाट, बरारी घाट से लेकर सबौर के रजंदीपुर, बाबूपुर, संतनगर, बगडेर बगीचा समेत अन्य इलाके की हैं.

Next Article

Exit mobile version