सीवान : गुरुवार की रात हुई जोरदार बारिश से भारी जलजमाव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सड़कों से लेकर गांवों की गलियां जलमग्न हो गयी है. जीरादेई प्रखंड के शिवपुर सकरा से होकर गुजरने वाली झरही नदी काफी उफान पर है. जबकि शिवपुर, सकरा, छितनपुर, परशुरामपुर, बरदाहा, धर्मपुर, भैरवी टोला, दरौली के सरना बलवा मठिया सहित दर्जनों से अधिक गांव पानी से जलमग्न हो गया है.
सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पानी में डूब गई है. निचले इलाके के गांव में भारी जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. पानी तेज बहाव के कारण कई गांव के संपर्क मार्ग में ध्वस्त हो चुका है. अगर इसी तरह पानी का बहाव रहा तो सभी सड़कें कटाव में ध्वस्त हो जायेंगे.
प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में दुबारा पहुंचा बाढ़ का पानी : लकड़ी नबीगंज. प्रखंड के गोपालपुर में बाढ़ के पानी ने दस्तक दे दिया है. महीनों पहले आये बाढ़ से लोगों को निजात मिला ही था कि दो दिनों से हुई लगातार बारिश एवं ठंडे नदी के टूटे बांध का पानी पुनः आने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
गोपालपुर से बहने वाली घोघारी नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. लोगों के घरों में पानी घुसने शुरू हो गया है. गोपालपुर वार्ड पांच में स्थित ब्रह्मस्थान के चारो तरफ पानी भर गया है. कन्हैया ठाकुर, कपिलदेव ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, अली हुसैन आदि लोगों के घर में पानी घुसने से सभी परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
posted by ashish jha