महानंदा व रिंगा नदियों में आये उफान से कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

महानंदा एवं रिंगा नदियों के जलस्तर में कई दिनों से हो रही अप्रत्याशित वृद्धि से एक बार फिर लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. सोनैली-पूर्णिया पीडब्लूडी पथ अंतर्गत शिवगंज मोड़ में निर्मित डायवर्सन के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण दो पहिया, ऑटो, चार चक्का वाहनों का परिचालन ठप हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2020 2:15 AM

कदवा : महानंदा एवं रिंगा नदियों के जलस्तर में कई दिनों से हो रही अप्रत्याशित वृद्धि से एक बार फिर लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. सोनैली-पूर्णिया पीडब्लूडी पथ अंतर्गत शिवगंज मोड़ में निर्मित डायवर्सन के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण दो पहिया, ऑटो, चार चक्का वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. डायवर्सन पार करने के लिए वहां नावों का परिचालन चालू करना पड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से महानंदा एवं रिंगा नदियों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण शिवगंज मोड़ स्थित काली मंदिर के सामने निर्मित डायवर्सन के ऊपर से दो फिट से लेकर तीन फीट पानी का तेज बहाव हो रहा है. पानी बहने का रफ्तार में काफी तेजी देखी जा रही है.

2017 में महानंदा एवं रिंगा नदियों के दिखे थे विकराल रूप

बताते चलें कि विगत वर्ष 2017 में महानंदा एवं रिंगा नदियों के विकराल रूप धारण कर लिए जाने को लेकर कदवा में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने महानंदा तटबंध को कई स्थानों में तोड़ दिया था. जिसे शिवगंज मोड़ काली मंदिर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित महानंदा तटबंध भी शामिल है. जिसके टूट जाने से शिवगंज मोड़ स्थित स्क्रुल पाइल पूल को अपने साथ बहा ले गयी थी. इस दौरान भारी तबाही मची थी. यह वह तटबंध है. जिस रास्ते महानंदा एवं रिंगा नदियों से सीधा पानी शिवगंज मोड़ डायवर्सन पार कर संझेली होते हुए डंडखोरा की ओर चला जाता है. पुनः आयी बाढ़ का पानी प्रखंड के निचले हिस्सों के गांवों में फैलने लगा है. जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण और शिवगंज मोड़ में डायवर्सन के तेज बहाव के कारण प्रखंड के कई गांवों कदवा, दोखडा, सोनैली, रानीगंज, बृन्दाबाड़ी, कुर्सेल, सोसा, सिकोरना, झौआ, कंटिया, भोगांव, पहलागढ़, सिंगलपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय कदवा, अंचल मुख्यालय कदवा, थाना मुख्यालय कदवा आदि से भंग हो गया है. बाढ़ का पानी प्रखंड के एक दर्जन से भी अधिक गांवों जाजा, केलाबाड़ी, धनगामा, केलाबाड़ी, मुकुरिया, सिकोरना, संझेली, बदवाबाड़ी, मोहना, धपरसिया, चौकी, बृन्दाबाड़ी, मंझेली आदि शामिल है. बहरहाल भीषण बाढ़ की आशंका को लेकर स्थानीय लोग भयभीत नजर आ रहे हैं.

कल्वर्ट नहीं खोले जाने से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद

बरारी: प्रखंड के रौनिया पंचायत के करीब हजारों एकड़ फसल के साथ कई गांव में वर्षा एवं सीपेज का पानी से तबाही एवं बर्बादी को बचाने को लेकर सड़क पर बंद पड़ा भवरा खोलवाने को ग्रामीण एकजुट हो गये हैं. ग्रामीण के साथ जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ने स्थिति को देख बताया कि यदि प्रशासन इसका हल निकाल ले तो ठीक है अन्यथा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ निदान किया जायेगा. गुरुवार को निसहरा, मुसहरी के ग्रामीण के साथ हुई बैठक आन्दोलन का निर्णय लिया. बैठक में विनोद राम, हेमंत चौहान, भवेश यादव, सदानंद मंडल, सरपंच नंदकिशोर राय, रमणी देवी, लूखड़ी देवी, चुनिया देवी, चम्पादेवी, पन्नालाल ऋषि, महेन्द्र राम, सावो देवी, निर्मला देवी सहित ग्रामीण एकजुट दिखे.

मनसाही में मूसलाधार बारिश से सब्जी की खेती को नुकसान

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगातार तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से मनसाही परिक्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. भारी बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. सैकड़ों लोगों के घरों में बारिश पानी घुसने से ऐसे घर में रहने वाले लोग परेशान हो गये. ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी को लेकर नाला नहीं रहने से बारिश का पानी लोगों के घरों एवं सड़कों पर डेरा डाले हुए हैं. जिससे सड़क पर चलने वाले लोग हो या घर जाने वाले सभी इस बारिश पानी के जमाव से परेशान दिखे. भारी बारिश से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. गोभी, बैंगन, टमाटर सहित अन्य फसलों के बारिश से नष्ट होने एवं इससे किसानों को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. उधर बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version