15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा के लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में मुस्कुरा रही है फूलों की बगिया, पुष्प प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग

दरभंगा में उत्तर बिहार उद्यान समिति के तत्वावधान में लगायी गयी 31वीं पुष्प प्रदर्शनी में रंग-बिरंगे पौधों के आकर्षक फूल अपनी कोमल मुस्कान से आंखों को ठंडक पहुंचा रहे हैं. इस नजारे को मन-मस्तिष्क में कैद करने के लिए प्रदर्शनी का द्वार खुलते ही पुष्प प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा.

दरभंगा. अक्षर साधना का केंद्र लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी का नजारा बदल गया है. यह परिसर पुष्प वाटिका में परिवर्तित हो गया है. रंग-बिरंगे पौधों के आकर्षक फूल अपनी कोमल मुस्कान से आंखों को ठंडक पहुंचा रहे हैं. इस नजारे को मन-मस्तिष्क में कैद करने के लिए प्रदर्शनी का द्वार खुलते ही पुष्प प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा.

31वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

उत्तर बिहार उद्यान समिति के तत्वावधान में लगायी गयी 31वीं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन दरभंगा जिला जज विनोद कुमार तिवारी के साथ मानवाधिकार पदाधिकारी शमीम अहमद, डॉ संजीव श्रीवास्तव के अलावा क्लब की अध्यक्षा डॉ लता खेतान, प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान, संरक्षक शिव भगवान गुप्ता, विनोद कुमार पंसारी एवं इस प्रदर्शनी की बुनियाद रखने वाले प्रख्यात चिकित्सक डॉ रामबाबू खेतान ने दीप प्रज्वलित कर किया.

यह प्रदर्शनी लोगों को भा रही है

इस अवसर पर जिला जज तिवारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों को भा रही है. जरूरत है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं जागृत हों. कानून में कई प्रावधान है, लेकिन सबकुछ कानून से ही नहीं होगा. लोगों को अंतर आत्मा की आवाज सुनकर संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शमीम हैदर, डॉ संजय श्रीवास्तव व अनिल कुमार भल्ला ने भी आयोजन की तारीफ करते हुए प्रकृति संरक्षण पर बल दिया.

25 प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी

लता खेतान ने स्वागत करते हुए ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए अपने घरों में पौधा लगाने का लोगों से अनुरोध किया. प्रधान सचिव राघवेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष कई स्कूलों को आमंत्रित कर स्टॉल लगवाये गये हैं. पौधे लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर प्रदर्शनी में सम्मिलित प्रतिभागियों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर पुरस्कृत किया गया. 25 प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी.

इन्हें किया गया पुरस्कृत

इसमें मुख्य रूप से सोनिका गुप्ता, अविनाश आनंद, तरूण मिश्र, अभिषेक बबुना, नीरेक गुप्ता, कमरे आजम, विनोद कुमार पंसारी, कुमुद कुमारी, इमाम अंसारी, महेंद्र पासवान, रचना बैरोलिया, आरपी सिंह, राजकुमार पासवान, विनोद प्रसाद सिंह, नीलम पंसारी, विजय सरावगी, अतुल खंडेलवाल, रवि कुमार, गार्गी द्विवेदी आदि शामिल थे. प्रदर्शनी के लिए ओवर ऑल चैंपियन के रूप में शाकिर अंसारी को पुरस्कृत किया गया.

Also Read: दरभंगा में सजी फूलों की अनोखी दुनिया, पुष्प प्रदर्शनी में दुर्लभ कैक्टस बना आकर्षण का केंद्र

बेस्ट ग्राउंड गार्डेन 2023 के लिए डॉ राजेश द्विवेदी को पुरस्कार

बेस्ट रूप गार्डन 2023 के लिए अतुल खंडेलवाल तो बेस्ट ग्राउंड गार्डेन 2023 के लिए डॉ राजेश द्विवेदी को पुरस्कार से नवाजा गया. स्कूलों के बीच हुई फ्लावर पॉट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एजेंल हाइ स्कूल, द्वितीय पब्लिक स्कूल बेला तथा तृतीय पुरस्कार दरभंगा पब्लिक स्कूल को दिया गया. स्कूलों के बीच आयोजित ट्रे गार्डनिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार माउंट समर कान्वेंट स्कूल, द्वितीय पब्लिक स्कूल बेला तथा तृतीय पुरस्कार दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया.

आनंद मेला का भी जमकर लुत्फ ले रहे थे लोग

बच्चों के बीच आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. तरूण मिश्र व मनोज डोकानिया के संचालन में धन्यवाद ज्ञान मुकेश खेतान ने किया. इधर लोग आनंद मेला का भी जमकर लुत्फ ले रहे थे. पर्यावरण संरक्षण पर आधारित बच्चों के नृत्य का भी आनंद ले रहे थे. बता दें कि पहली जनवरी को भी पुष्प प्रेमियों के लिए प्रदर्शनी खुली रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें