पटना. राजधानी पटना में दीपावली के अवसर पर जगह-जगह फूलों का बाजार सुबह-सुबह लग गया. सबसे बड़ा बाजार हार्डिंग पार्क में लगा. हार्डिंग पार्क से महावीर मंदिर तक फूल ही फूल के दुकान सजे थे.
बंगाल से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और किसान ट्रक से फूल लेकर पटना आते हैं. वैसे इस बार आसपास के इलाके से भी कुछ किसान अपनी फसल लेकर पटना आये थे. बाजार में सबसे अधिक गेंदा फूल की मांग रहती है.
पटना के हार्डिंग पार्क में बंगाल से आये व्यापारी और किसानों ने बताया कि गेंदा फूल दो तरह की होती है, एक जो पहले से तोड़कर कोल्ड स्टोरेज में स्टोर किया जाता है, जो एक-दो दिन में ही खराब हो जाता है. वहीँ दूसरी वो जो किसान अपने खेत से तोड़कर लाते हैं और बाजार में खुद ही बेचते हैं. वैसे गेंदा फूल 8 से 10 दिनों तक बिल्कुल फ्रेश रहता है.
इस साल 800 से 1000 तक एक कुड़ी गेंदा फूल बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है. थोक मूल्य में यहां से खुदरा व्यापारी भी खरीदारी करते हैं और अपने दुकान और मकान को सजाने के लिए भी लोग शौक से हार्डिंग पार्क आते हैं और गेंदा फूल की खरीदारी करते हैं. वैसे यहां गेंदा फूल के बाद सबसे अधिक कमल, कुमुदनी और गुलाब की खरीददारी करते लोग दिखे.
दीपावाली में लक्ष्मी-गणेश और मां काली की विशेष आराधना के लिए लोगों को फूल खरीदने के लिए अन्य दिनों की तुलना में आज अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. शहर के विभिन्न बाजारों में फूलों की कीमत में आज आंशिक वृद्धि देखने को मिली है.
Posted by Ashish Jha