Loading election data...

नालंदा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का पिलर गिरा, दो की मौत…कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना

Bihar news: नालंदा में एक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का पिलर अचानक गिर गया. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. फिलहाल पुलिस राहत-बचाव कार्य चला रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 8:54 PM

Nalanda news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भगन बिगहा ओपी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर को पिलर अचानक गिर गया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि कई लोगों के पिलर के नीचे दबे होने की सूचना है.

गाबर कंपनी के के द्वारा कराया जा रहा था निर्माण कार्य

घटना शुक्रवार के दोपहर के बाद की है. घटना भगन बिगहा में चल रहे फ्लाई ओवर के पिलर नंबर 29 के पास हुई है. हादसे में पुल के नीचे रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों कि मदद से पिलर के नीचे दबे लोगों को निकलने का काम शुरू किया. अभी राहत कार्य जारी है.

अचानक धाराशायी हो गया फ्लाई ओवर का पिलर

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग पिलर के नीचे अभी भी दबे हुए हैं. घायलों को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. लोगों ने बताया कि कई दिनों से फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य गाबर कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. लोगों ने कंपनी पर नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराने का आरोप भी लगाया है.

अपडेट किया जा रहा है…..

Next Article

Exit mobile version