Indian Railways: कोहरे व धुंध ने ट्रेन की रफ्तार पर लगायी ब्रेक, ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

गुरुवार को मौसम और परिचालन संबंधी दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व में एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है. गाड़ियों के रद्द होने, डायवर्जन और रीशेड्यूलिंग के बावजूद ट्रेनें अपने समय से घंटों देर से जंक्शन पहुंच रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 4:24 AM

मुजफ्फरपुर: कोहरे व धुंध के कारण रेलवे की व्यवस्था पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है. ठंड का प्रकोप शुरू होने से पहले ही रेलवे ने इसकी तैयारी की थी, लेकिन जिस तरह की धुंध पिछले तीन दिनों से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखी जा रही है, उसने सारी तैयारी पर पानी फिरता दिख रहा है.

गुरुवार को मौसम और परिचालन संबंधी दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व में एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है. गाड़ियों के रद्द होने, डायवर्जन और रीशेड्यूलिंग के बावजूद ट्रेनें अपने समय से घंटों देर से जंक्शन पहुंच रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घंटों देर से चल रही हैं ये गाड़ियां

गुरुवार को दर्जनभर से अधिक ट्रेन विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची और गुजरी. साधारण गाड़ियों की बात करें तो उत्तर भारत से मुजफ्फरपुर आने वाले अधिकांश ट्रेने 30 मिनट से लेकर चार घंटे देरी से चल रही हैं.

ऐसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस

आप अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर जंक्शन पहुंचें. इसके लिए वेबसाइट www.irctchelp.in/live-train-running-status पर जाएं. दिये गये टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन का नंबर दर्ज करें. अपनी तारीख का चयन करें. परिणाम प्राप्त करने के लिए सर्च बटन दबाएं. वहीं, एसएमएस से ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए एसएमएस में अंग्रेजी अक्षर का ‘AD’ लिखकर 139 पर भेजें.

Next Article

Exit mobile version