कोहरे ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक, देवघर और चेन्नई की फ्लाइट रद्द, जानें ट्रेनों का हाल…
प्रदेश में भले ही अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं.
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही विमानों के उड़ानों पर जहां ब्रेक लगने लगा है वहीं ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हो गया है. इंडिगाे की देवघर और चेन्नई की फ्लाइट बुधवार काे रद्द रही. इनके रद्द हाेने की सूचना एयरलाइंस ने यात्रियाें काे दे दी थी. हालांकि कुछ यात्री सही समय पर मैसेज नहीं देख पाने की वजह से बुधवार काे एयरपाेर्ट पहुंच गये. उन्हें रकम वापस कर दिया गया. सुबह में ऑपरेट हाेने वाली सभी विमानाें का ऑपरेशन सही समय पर हुआ और पहली फ्लाइट बेंगलुरु से करीब 7.57 बजे लैंड कर गयी.
इसके बावजूद अलग अलग वजहों से कुल 15 विमानों का आना- जाना देर से हुआ. स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी 8721 निर्धारित समय सुबह 10:20 बजे की बजाय शाम छह बजे लगभग आठ घंटे देर से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और शाम 6:30 बजे लगभग उतनी ही देर से उड़ी, विमान के देरी की वजह ऑपरेशनल बतायी गयी और इसकी सूचना पहले ही यात्रियों को दे दी गयी थी जिसके कारण इस विमान से दिल्ली जाने वाले यात्री भी देर से पटना एयरपोर्ट आये और उन्हें अधिक लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा.
Also Read: प्राथमिक स्कूलों मे पढ़ा रहे 22,000 बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट, पढ़िए हाइकोर्ट का फैसला
लखनऊ से आने वाली फ्लाइट भी तीन घंटे देर से आयी- गयी
लखनऊ से सुबह 10:30 बजे पटना आने वाली फ्लाइट भी लगभग तीन घंटे की देरी से दोपहर 1:20 बजे आयी और लगभग इतनी ही देरी से दोपहर 1.57 बजे उड़ी. इसके यात्रियों को भी विमान के देर से आने की सूचना एसएमएस से दे दी गयी थी. लिहाजा परेशानी के बावजूद उन्होंने हंगामा नहीं किया. रांची से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ925 भी अपने निर्धारित समय दोपहर 2:45 से 51 मिनट देरी से लैंड हुई. हैदराबाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6127 भी अपने निर्धारित समय से एक घंटा सात मिनट की देरी से आयी. इसके साथ ही 10 अन्य विमान भी देर से आये गये. लेकिन उनकी देरी एक घंटे से कम की रही.
कोहरे ने थामी रेल की रफ्तार
पटना समेत प्रदेश में भले ही अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. स्थिति यह है कि दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. बुधवार को राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध, एलटीटी पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें तीन से साढ़े तीन घंटे देरी से पटना पहुंचीं.
कौन-सी ट्रेन कितना लेट
12310 दिल्ली पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस- एक घंटे 10 मिनट
12394 श्रमजीवी एक्सप्रेस – 1 घंटे 30 मिनट
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस – 3 घंटे 36 मिनट
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस – 40 मिनट
15657 ब्रह्मपुत्र मेल – तीन घंटे
13006 पंजाब मेल – तीन घंटे
12370 कुंभ एक्सप्रेस – एक घंटे 25 मिनट
12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस – 50 मिनट
15528 पीएनबी जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस – एक घंटे 24 मिनट
20802 मगध एक्सप्रेस – दो घंटे
03436 आनंद विहार मालदा टाउन एक्सप्रेस – तीन घंटे