पटना एयरपोर्ट पर धुंध की छाया, 400 मीटर तक घटी विजिबिलिटी, देर से उड़े 13 विमान
स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8741 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.
पटना. पटना एयरपोर्ट पर धुंध से मंगलवार को भी विमानों की आवाजाही प्रभावित रही और देर से 13 विमान उड़े.
सुबह घने धुंध के कारण रनवे के आसपास 400 मीटर तक विजिबिलिटी घट गयी. दोपहर 11 बजे एक हजार मीटर से ऊपर विजिबिलिटी हुई और 2.55 घंटे की देरी से दोपहर 11.15 में यहां पहली लैंडिंग हुई.
स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8741 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.
10-11 घंटे पहले ही आ गये थे यात्री : भारत बंद को देखते हुए कई हवाई यात्री 10-11 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर आ गये थे.
इसके कारण वहां अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ भाड़ दिखी. विमानों की देरी के कारण इनमें से कई को तीन-चार घंटा तक अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा.
इससे परेशानी कई यात्रियों ने हंगामा भी किया.स्पाइसजेट की अहमदाबाद से पटना आनेवाली फ्लाइट SG8719 सबसे अधिक देरी से आने वाली फ्लाइट थी, जो 4.20 घंटे की देरी से आयी. इसके साथ अन्य 13 फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयी और गयीं.
Posted by Ashish Jha