22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, मालदा-किऊल सेक्शन की लगभग सभी गाड़ियां लेट

मालदा-अजीमगंज सेक्शन और मालदा किऊल सेक्शन की सभी मेल लाइन ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराया है. बावजूद ट्रेन सही समय से नहीं चल पा रहे हैं.

भागलपुर: कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. रविवार को भागलपुर पहुंचने वाली विक्रमशिला समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट रही. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है. रेलवे पहले ही लंबी रूट की आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कोहरे की वजह से फरवरी 2023 तक बंद कर चुका है.

घने कोहरे का असर

जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा है, उनकी रफ्तार भी कोहरे ने रोक दी है. कोहरे के कारण ही ट्रेनें लेट हो रही. रविवार को आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित समय से 5.17 घंटे देरी से भागलपुर पहुंची थी. इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 8.15 बजे निर्धारित है. ट्रेन नंबर 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस दिल्ली से राइट टाइम चली और इसके बाद इसकी रफ्तार धीमी हो गयी है.

लेट से चल रही कई ट्रेनें

यह ट्रेन कानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तक एक से डेढ़ घंटे देरी तक चलती रही. इसके बाद धीरे-धीरे टाइम को मेंटेन किया. 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा सप्ताहिक एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन से राइट टाइम चली मगर, रास्ते में इसका परिचालन देरी से होने लगा. यह ट्रेन हथरस, टुंडला, फैजाबाद, इटावा आदि तक घंटे भर की देरी से चलती रही. कानपुर सेंट्रल के बाद से अपनी टाइम पर चलने लगी. लेकिन, इसके बाद पुन : रफ्तार पर ब्रेक लग गया और ट्रेन लेट चलने लगी. ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली जंक्शन से राइट टाइम खुली और कोहरे की वजह से रफ्तार धीमी हो गयी. ट्रेन लेट चलने लगी.

इस ट्रेन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन पहुंचने का समय दिन के 11 बजे निर्धारित है मगर, 3.17 बजे पहुंची. यहां यह ट्रेन और भी लेट होती चली गयी. पटना दिन के 2.20 बजे के बदले शाम 6.49 बजे पहुंची. भागलपुर पहुंचने के समय में यह ट्रेन पटना साहिब तक ही पहुंची थी. यह ट्रेन रात 11 बजे के बाद भागलपुर पहुंची. भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.20 बजे निर्धारित है. बताया जा रहा है कि कोहरे एवं शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी ये ठंड और कहर ढाने वाली है. 28 दिसंबर तक राहत के कोई आसार नहीं हैं. विजिविलिटी कम होने के चलते ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगा है. कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

फॉग सुरक्षा उपकरण भी नहीं आ रहा काम

मालदा डिवीजन ने ट्रेनों को कोहरे से सुरक्षा उपकरण से लैस किया है ताकि खराब विजिविलिटी से निपटने में ड्राइवरों की सहायता मिल सके. मालदा-अजीमगंज सेक्शन और मालदा किऊल सेक्शन की सभी मेल लाइन ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराया है. यह डिवाइस लोको पायलट को सिग्नल और लोकेशन के बारे में अलर्ट और गाइड करता है. लोको पायलटों को फॉग सेफ्टी डिवाइस की आपूर्ति हर साल दिसंबर में शुरू होती है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के उपकरण का प्रयोग मालदा मंडल के रेलगाड़ियों में पहली बार में वर्ष 2019 में किया गया था. इधर, फॉग सुरक्षा उपकरण पूरी तरह से उपयोगी साबित नहीं हो पा रहा है. ट्रेनें लेट चलने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें