19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद व बांका में शादी का भोज खाने के बाद 300 से अधिक लोगों की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका

बिहार के औरंगाबाद और बांका जिले में शादी समारोह में भोज खाने के बाद करीब 300 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. सभी मरीजों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. औरंगाबाद में भोजन करने के बाद बारातियों की सेहत बिगड़ने लगी थी.

बिहार में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 300 से अधिक लोग बीमार पड़ गये. बांका और औरंगाबाद जिले में ये घटना घटी है जहां भोज खाने के बाद अचानक लोग बीमार पड़ने लगे. बांका में एक ही गांव के करीब ढाई सौ लोग बीमार पड़े तो वहीं औरंगाबाद में एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद करीब 60 लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. मरीजों को अस्पताल ले जाया गया.

औरंगाबाद में शादी समारोह में बीमार पड़े बाराती

औरंगाबाद के रफीगंज के पौथू थाना अंतर्गत मंझौली गांव में एक शादी समारोह में लोगों ने भोजन किया. बारात में शामिल हुए लोगों ने भोजन किया. इस दौरान भोजन के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

50 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

एक के बाद एक करके 50 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. आलम ऐसा था कि अस्पताल में बेड के बदले जमीन पर मरीजों को लिटाया गया और इलाज शुरू की गयी. फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई गई है.

Also Read: बांका: शादी समारोह में जहरीला खाना खाकर 200 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
बांका में ढाई सौ से अधिक लोग बीमार

ऐसी ही एक घटना बांका जिले में घटी जहां सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी कसवा वसीला पंचायत के छिंड़ा गांव में फुड-प्वाइजनिंग के कारण करीब साठ परिवार के ढाई सौ से अधिक लोग बीमार हो गये. पीड़ित लोगों में अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. शादी समारोह में गत 9 जुन की रात्रि भोज में शामिल होने वाले अधिकांश लोगों को सिर व पेट में दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी. सभी का इलाज चल रहा है.

नहीं थम रही घटनाएं

बता दें कि भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों को भोज के दौरान खाना में सावधानी बरतने की सलाह चिकित्सकों के द्वारा दी जाती है. वहीं इससे पहले भी सूबे में कई जगहों पर लोग भोज खाने के बाद बीमार पड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें