Loading election data...

मिनी फूड पार्क बनायेगा खाद्य प्रसंस्करण विभाग छोटे उद्यमियों को होगा फायदा

बड़े फूड पार्क के लिए संसाधन व लागत की उपलब्धता सीमित होने की वजह से विभाग ने अब मिनी फूड पार्क बनाने की कार्ययोजना तैयार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 8:32 AM

पटना. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बड़े फूड पार्क के लिए संसाधन व लागत की उपलब्धता सीमित होने की वजह से विभाग ने अब मिनी फूड पार्क बनाने की कार्ययोजना तैयार की है. इसके लिए सर्वे प्रारंभ कराया जा चुका है.

मिनी फूड पार्क के लिए उद्यमियों को मात्र दस एकड़ जमीन व 30 करोड़ रुपये की पूंजी ही लगानी होगी. साथ ही विभाग 35 फीसदी सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है.

श्री पारस ने कहा कि विप चुनाव को लेकर एनडीए एकजुट है. राजद की घोषणा के बावजूद एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.

लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक : रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने चिराग की बिहार बचाओ मार्च के सवाल पर कहा कि सबको अपनी बात रखने की आजादी है. पर शांति से रखनी चाहिए.

शहीद स्मारक के लिए पीएम-सीएम को दी बधाई

पशुपति कुमार पारस ने तारापुर में शहीद स्मारक बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version