22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास फुट ओवरब्रिज जल्द होगा शुरू, टाइल्स लगाने व छतरी बनाने का हो रहा काम

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास पुराने बाइपास पार कर आगे लगने वाले सब्जी मंडी तक इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसका निर्माण 25 मई तक पूरा हो जाने की संभावना है. इस ब्रिज के निर्माण से लोगों को सड़क पार करने में काफी सहूलियत होगी.

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास कंकड़बाग पुरानी बाइपास को पार करने में अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां बन रहे फुट ओवरब्रिज के 15 मई तक शुरू हो जाने की संभावना है. फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. केवल टाइल्स लगाने व छतरी बनाने का काम बचा है. इसके शुरू हो जाने से लोग इस सड़क को बिना किसी कठिनाई के पार कर सकेंगे. इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से कराया जा रहा है.

फुट ओवरब्रिज को आरओबी से जोड़ने का काम किया जा रहा

बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि अगले माह में इस फुट ओवरब्रिज को चालू कर दिया जायेगा. इसके चालू होने से राजेंद्र नगर की तरफ से आने वाले लोग अब सीधे सब्जी मंडी के पास उतरेंगे. लगभग 200 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज बना कर उसे रेलवे के आरओबी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

15 मई से पहले चालू कर दिया जायेगा फुट ओवरब्रिज

फुट ओवरब्रिज को रेलवे पुल से जोड़ने वाले हिस्से में गर्डर बना कर जोड़ने का काम पूरा हो गया है. कंकड़बाग साइड में सब्जी मंडी की तरफ भी रैंप बनाने का काम पूरा हो गया है. बचा हुए काम मई के पहले सप्ताह में पूरा हो जायेगा. फुट ओवरब्रिज को 15 मई से पहले चालू कर दिया जायेगा.

Also Read: पटना में बनेगी दो म्यूजियम को जोड़ने वाली देश की पहली टनल, जमीन से 20 फीट नीचे होगी सुरंग, जानिए क्या होगा खास

लोगों की कई परेशानी होगी दूर

वर्तमान में राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बने रेलवे पुल से राजेंद्र नगर की तरफ से आने वाले कंकड़बाग की ओर आते हैं. वहां सड़क पार करने में लोगों को काफी दिक्कत होती है. वाहनों के आवाजाही से जाम की समस्या रहती है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लेकिन इस ब्रिज के शुरू हो जाने से लोगों की यह परेशानी दूर हो जाएगी. साथ ही दुर्घटना से भी लोग बचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें