Bihar News: बिहार में नए फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन किया गया है. इससे कई जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने शनिवार को तारेगना स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित 21 A स्पेशल लेवल क्राॅसिंग गेट के ऊपर नए कार्य का शुभारंभ किया है. लगभग 40 करोड़ की लागत से सड़क उपरिगामी पूल (ROB) के रेलवे भाग का काम होने जा रहा है. इस पूल के निर्माण से पटना से अरवल, नौबतपुर तथा जहानाबाद होते हुए गया आने- जाने में आए दिन होने वाले जाम से छुटकारा मिल जाएगा.
पटना सहित कई जिलों के लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा. फुट ओवर ब्रिज के साथ ही तारेगना स्टेशन पर लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से 3.3 मीटर चौड़ी एक नवनिर्मित नये पैदल ऊपरगामी पूल (FOB) का उद्धाटन भी किया गया है. उद्घाटन करने के दौरान सांसद ने अपने संबोधन में रेलवे द्वारा तारेगना स्टेशन पर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ रूपये लागत से किए जा रहे विकास कार्यों के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार को धन्यवाद दिया. इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयन्त कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें.
Also Read: बिहार टॉपर घोटाला: मुख्य आरोपी बच्चा राय के खिलाफ कार्रवाई, जानिए ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय की कहानी
बता दें कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई फैसले लिए जाते है. स्पेशल ट्रेन की शुरूआत के साथ ही ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जाता है. साथ ही ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव भी दिया जाता है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
1. गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 06.01.2024 से 27.04.2024 तक प्रत्येक शनिवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
2. गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 07.01.2024 से 28.04.2024 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
3. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14.12.2023 से 25.01.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
4. गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 15.12.2023 से 26.01.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
5. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 31.12.2023 से 29.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
6. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01.01.2024 से 30.04.2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
7. गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
8. गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
9. गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
10. गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी .
Also Read: बिहार: सोनपुर मेले में चंपारण मटन का उठाएं लुत्फ, रेसिपी की भी जानकारी ले रहे सैलानी, जानिए कीमत
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बात की जानकारी साझा की. रेल प्रशासन द्वारा लोकसभा के सत्र के दौरान सियालदह और बीकानेर के मध्य सप्ताह में चार दिन चलने वाली गाड़ी सं. 12259/ 12260 सियालदह- बीकानेर- सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस का डीडीयू मंडल के गया स्टेशन पर दिनांक 08.12.2023 से 23.12.2023 तक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है . गाड़ी सं. 12259 सियालदह- बीकानेर एसी दूरंतो एक्सप्रेस 23.10 बजे गया जं. पहुंचेगी और 23.12 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी . इसी तरह गाड़ी सं. 12260 बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस 06.47 बजे गया जं. पहुंचेगी और वहां से 06.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .