Patna: राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बनाया जाएगा एक और ओवरब्रिज, महज इतने दिनों में बनकर हो जाएगा तैयार

राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बने रेलवे पुल से राजेंद्र नगर की तरफ से आनेवाले कंकड़बाग की ओर आते हैं. वहां सड़क पार करने में लोगों को परेशानी होती है. इस वजह से वहां एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 3:21 AM

पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास कंकड़बाग मेन रोड (पुराना बाइपास) को पार करने में परेशानी नहीं होगी. वहां बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से बनाया जा रहा फुट ओवरब्रिज अगले साल फरवरी में चालू हो जायेगा. इसे पास ही में बने रेलवे पुल से जोड़ा जायेगा.

सड़क पार करने में नहीं होगी परेशानी

वर्तमान में राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास बने रेलवे पुल से राजेंद्र नगर की तरफ से आनेवाले कंकड़बाग की ओर आते हैं. वहां सड़क पार करने में लोगों को परेशानी होती है. वाहनों के आवाजाही से जाम की समस्या रहती है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

सब्जी मंडी से आगे उतरेगा फुट ओवरब्रिज

राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास पुराने बाइपास पार कर आगे लगने वाले सब्जी मंडी से फुट ओवर ब्रिज तैयार हो रहा है. इसके लिए लोहे की पायलिंग हो गयी है. रेल लाइन के किनारे तक पायलिंग का काम पूरा हो गया है. अब उस पर फेब्रिकेशन चढ़ाया जायेगा. बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए स्टील का चदरा आया है. निर्माण करने वाली एजेंसी के कारीगर भी पहुंच चुके हैं. अब स्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version