भागलपुर : कोरोनाकाल के छह माह में पहली बार ऐसे हुआ है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव लोग हुए हैं. बुधवार को कोरोना संक्रमण का 62 लोग शिकार हुए. जबकि, इस रोग से ठीक होने वालों की संख्या 94 है. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6273 हो गया है. इसमें 53 की मौत अब तक हो चुकी है.
5455 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि, कोरोना एक्टिव मरीजों का संख्या घट कर 765 हो गया है. बात कोरोना पॉजिटिव के नये मामले की करें तो शहरी क्षेत्र में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक डॉक्टर समेत तीन लोग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को मशाकचक निवासी 32 वर्षीय महिला व भीखनपुर में गैस चूल्हा मिस्त्री 41 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं 62 लोग में एक झारखंड गोड्डा के रहने वाला एक व्यक्ति भी शामिल है. इन्होंने सदर अस्पताल में अपना कोरोना जांच कराया था. इसमें ये पॉजिटिव पाये गये.
जिले में पहली बार निगेटिव की संख्या पॉजिटिव से कम रही. बुधवार को 62 लोग पॉजिटिव पाये गये. जबकि, कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या 94 रही. इसमें सीसीसी सेंटर से दो लोग ठीक हुए. जबकि, होम आइसोलेशन में 92 लोग कोरोना मुक्त हुए. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घट रही है. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या भी घट कर अब 765 हो गया है. जबकि, मंगलवार को 797 एक्टिव मरीज थे. वहीं शहरी क्षेत्र में अचानक मरीज कम होने से सभी लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
posted by ashish jha