बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योग विभाग की खास तैयारी, विदेशी निवेशकों को घूमाया जायेगा औद्योगिक परिसर

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के नाम से आयोजित की जा रही इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 600 से अधिक भारत और 13 देशों के निवेशक शामिल होंगे. निवेशकों के आने से जुड़ी इस आशय की आधिकारिक जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 7:12 PM
an image

पटना. बिहार की राजधानी पटना में 13-14 दिसंबर को प्रस्तावित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 को लेकर उद्योग विभाग ने खास तैयारी की है. बिहार में देश और विदेश से आ रहे निवेशकों को राज्य के इंडस्ट्रियल इन्वायरमेंट से परिचित कराने पटना के औद्योगिक क्षेत्रों की विजिट करायी जायेगी. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के नाम से आयोजित की जा रही इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 600 से अधिक भारत और 13 देशों के निवेशक शामिल होंगे. निवेशकों के आने से जुड़ी इस आशय की आधिकारिक जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है.

13 देशों पूंजी निवेशकों के अलावा आर्थिक क्षेत्र के एक्सपर्ट भी होंगे शामिल

विभागीय अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में 13 देशों पूंजी निवेशकों के अलावा आर्थिक क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. इस बिजनेस कनेक्ट में ब्रिटानिया कंपनी के सीइओ एवं एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर राजनीत कोहली, आइटीसी के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर बी सुमनाथ , गोदरेज ग्रुप के कॉरपोरेट अफेयर के ग्रुप प्रेसिडेंट राकेश स्वामी, अडानी विमिर के मैनेजिंग डायरेक्टर अंगाशु मलिक, अनमोल फीड के मैनेजिंग डाइरेक्टर अमित सरावगी और माइक्रोमैक्स के मैनेजर डायरेक्टर राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह इन्वेस्टर समिट ज्ञान भवन में आयोजित होगा.

2006 के बाद पहली बार हो रहा है ऐसा आयोजन

जानकारी के मुताबिक ग्लोबल समिट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी सबसे अहम होगी. देश और विदेश के पटना आ रहे निवेशकों को पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र समेत कुछ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भ्रमण कराया जायेगा. दरअसल सरकार अपने औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से निवेशकों को दिखाना चाहती है, ताकि वह निवेश के लिए आकर्षित हो सकें. जानकारी के मुताबिक इससे पहले बिहार में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट वर्ष 2006 में आयोजित की गयी थी. उस समय की समिट के अनुभवों को ध्यान में रखकर उद्योग विभाग बिजनेस कनेक्ट 2023 के आयोजन की तैयारी कर रहा है.

अडानी से गोदरेज के प्रतिनिधि तक आयेंगे

बिहार इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिए देश के जाने-माने औद्योगिक समूह मसलन अडानी समूह, माइक्रोमैक्स, डाॅलर समूह और मोंटे कार्लो सहित 100 से अधिक प्रतिष्ठित निवेशक गुरुवार को पटना आ रहे हैं. राज्य सरकार ने उनके रेड कार्पेट वेलकम की समूची तैयारियां कर ली हैं. समिट मुख्यमंत्री कार्यालय संवाद में आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहेंगे. समिट की अध्यक्षता उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे.

Also Read: पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, सीएम नीतीश कुमार ने किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत

पटना में जुटेंगे कई सेक्टर के दिग्गज

बिहार में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जा रही इस समिट में आने वाले निवेशकों में अडानी लॉजिस्टिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालन पदाधिकारी विक्रम जयसिंघानी, माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल मुख्य होंगे. इसके अलावा डॉलर गारमेंट्स के प्रबंध निदेशक विनोद गुप्ता, मोंटे कार्लो ग्रुप के कार्यकारी निदेशक ऋष्रभ ओसवाल भी समिट में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इन सभी ग्रुपों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा बिहार में की इथेनाॅल इकाई समूह भी मौजूद रहेंगे. इन्वेस्टर समिट में कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, इथेनॉल और लॉजिस्टिक्स से संबंधित निवेशकों को आमंत्रित किया गया है.

दो सत्रों में होगा सम्मेलन

जानकारी के मुताबिक समिट के दो सत्र होंगे. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले पहले प्रश्नोत्तर सत्र में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, उद्योग विभाग, वित्त विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों के अफसरों के साथ निवेशकों से चर्चा होगी. इस दौरान निवेशक नीतियों और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में जानकारी हासिल करेंगे. शंकाओं का समाधान करेंगे. दूसरा सत्र दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ सहित अन्य मंत्री और शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में बहुत सारी औद्योगिक पॉलिसी बनायी हैं.

Exit mobile version