19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के सेंट्रल रेवेन्यू कॉलोनी के गैरेज से 255 बोतल विदेशी शराब बरामद, पुलिस कर रही जांच

पुलिस का दावा है कि कैंपस में रहने वाले किसी व्यक्ति के बगैर मिलीभगत से शराब की खेप को स्टॉक करना संभव नहीं है. इस जगह पर शराब की खेप को जब्त किया गया, वो टू व्हीलर लगाने के लिए गैरेज है. इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था? इस बात की जांच की जा रही है.

पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित सेंट्रल रेवेन्यू कॉलोनी परिसर के एक बंद गैरेज से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. रविवार को शास्त्रीनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद दो सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस की टीम सेंट्रल रेवेन्यू कॉलोनी पहुंची. कैंपस में वाटर टावर के पास स्थित गैरेज के लॉक को तोड़ा गया. तब उसके अंदर से अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों की शराब से भरी हुई कुल 255 बोतल बरामद हुई. जो कार्टून में पैक थी. इनमें शराब की कई ऐसी बोतलें भी थी, जिन्हें मिलिट्री की कैंटीन से खरीद कर लाया गया था. क्योंकि, उन बोतलों पर मिलिट्री कैंटीन के होने के प्रमाण थे. उन पर मुहर लगी हुई थी.

रेवेन्यू कॉलोनी परिसर के जिस कैंपस से शराब की बोतलें बरामद हुए है वहां बने सरकारी क्वार्टर में बिहार-झारखंड सर्किल के जीएसटी के 2 कमिशनर और 5 एडिशनल कमिश्नर रहते हैं. इनके अलावा डीआरआइ के अधिकारी, इंस्पेक्टर और केंद्र सरकार के दूसरे डिपार्टमेंट से जुड़े कर्मचारी अपने परिवार के साथ रहते हैं.

सिक्योरिटी की व्यवस्था नहीं होने पर बाहरी लोगों ने रख दी खेप

जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से बाहरी लोग भी कैंपस में घुस जाते हैं. आज ही खाली पड़े एक क्वार्टर से 2 नशेड़ियों को पकड़ा गया. अब कॉलोनी में रहने वाले लोग ही अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में शराब होने की जानकारी मिली. वहीं, पुलिस ने बरामद शराब की खेप को जब्त कर लिया है.

मामले की हो रही जांच

पुलिस का दावा है कि कैंपस में रहने वाले किसी व्यक्ति के बगैर मिलीभगत से शराब की खेप को स्टॉक करना संभव नहीं है. इस जगह पर शराब की खेप को जब्त किया गया, वो टू व्हीलर लगाने के लिए गैरेज है. इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था? इस बात की जांच की जा रही है. थानेदार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. शराब कौन लाता था और किसके कहने पर गैरेज में स्टॉक किया जा रहा था. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें