मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, पुलिस ने तीन शराब तस्करों को धड़ दबोचा, जांच में जुटी पुलिस

बिहार पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. मुजफ्फरपुर में जब्त हुई शराब करीब एक करोड़ की बतायी जा रही है. अब तक की यह दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है. दार्जिलिंग से समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय ले जाने के दौरान पुलिस ने इसे जब्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 3:43 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. मुजफ्फरपुर में जब्त हुई शराब करीब एक करोड़ की बतायी जा रही है. अब तक की यह दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी है. इससे पहले मुजफ्फरपुर में ही डेढ़ करोड़ का 525 कॉर्टन शराब जब्त किया गया था. इस बार दार्जिलिंग से समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय ले जाने के दौरान पुलिस ने इसे जब्त किया है. पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी धड़ दबोचा है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

टोल प्लाजा पर पकड़ा गया ट्रक 

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक ट्रक को रोका. जब ट्रक की जांच की गयी तो विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. मद्यनिषेध विभाग और मनियारी थाने की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. तलाशी के दौरान ट्रक से जितनी शराब बरामद हुई है उसका बाजार मूल्य एक करोड़ है. इस मामले में मनियारी थाने में एक केस दर्ज किया गया है.

मनिहारी थाने में दर्ज हुआ मामला 

मनियारी थाने के अध्यक्ष थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि एक ट्रक शराब जब्त की गयी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक के नंबर के आधार पर उसका सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है, क्योंकि कई बार शराब की खेप लाने के लिए ट्रकवाले फर्जी नंबर का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए नंबर का सत्यापन किया जा रहा है. थानेदार ने कहा कि तीनों से यह जानकारी भी ली जा रही है कि यह खेप कहां कितना पहुंचाना था. क्योंकि इतनी बड़ी खेप बड़ा कारोबारी ही मंगवा सकता है.

मधनिषेध विभाग को मिली थी सूचना 

थानेदार ने बताया की मधनिषेध पटना द्वारा सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है. वहां से टीम यहां पहुंची. फिर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी तो ट्रक को पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से शराब की खेप आ रही है. इसे समस्तीपुर के रास्ते बेगूसराय ले जाना था. इसके लिए 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. ट्रक का किराया और तेल का दाम अलग से देने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा होगा.

Next Article

Exit mobile version