Muzaffarpur के बियाडा में ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

Muzaffarpur: जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज टू से एक करोड़ की विदेशी शराब को बरामद किया गया है.

By Prashant Tiwari | December 28, 2024 9:05 PM
an image

बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज टू में राजस्थान नंबर की ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब (950 कार्टन) बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान दो धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान पश्चिम बंगाल जिला के मुर्शिदाबाद जिला के बेलडांगा थाना के महजामपुर भाटापारा निवासी दाऊद नवी और मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के जगन्नाथपुर निवासी संजय पासवान के रूप में हुई है.

कुन्नी के बोरा के नीचे छिपाकर रखा गया था शराब

ट्रक में लकड़ी के कुन्नी के बोरा के नीचे प्लाईवुड पैक के अंदर शराब के 950 कार्टन छिपा कर रखी गयी थी. शराब बरामदगी को लेकर पीएसआई अभिषेक कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के अलावा सिंडिकेट के सरगना नगर थाना क्षेत्र के गोला बांध रोड के सूरज गुप्ता, सकरा थाना के सरमसपुर के सोनू चौरसिया, सकरा थाना के पिपरी के चंचल कुमार, मीरापुर ददौल चौक के विजय राय, विशुनपुर बहनगरी के सुजीत मिश्रा, भरत मिश्रा उर्फ बाबा, मिठनपुरा थाना के कन्हौली विशुनदत्त के मुकुंद तिवारी को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस टीम फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

केमिकल फैक्ट्री में अनलोड किया जाना था शराब 

थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीएसआई अभिषेक कुमार ने बताया है कि वह शुक्रवार को संध्या गश्ती में था. जब कन्हा मोड़ पर था तो थानेदार ने मोबाइल के माध्यम से बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली है कि बियाडा के फेज टू में एक फैक्ट्री के बाहर राजस्थान आरजे 31 जीए 9742 नंबर की ट्रक खड़ी है. उसके अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप तस्करी कर लायी गयी है. यह शराब सूरज गुप्ता व सुजीत मिश्रा के सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने मंगवाई है. यह शराब की खेप रात्रि में एक केमिकल फैक्ट्री में अनलोड किया जाना था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को देखकर भागने लगे धंधेबाज

सूचना मिलने के बाद तुरंत वह पुलिस की गश्ती टीम के साथ फेज टू में पहुंचे. वहां जैसे ही एक फैक्ट्री के पास खड़ी राजस्थान नंबर की ट्रक के पास पहुंचा कि ट्रक से उतरकर दो लोग भागने लगे. उनको खदेड़ कर पकड़ लिया गया. दोनों अपनी पहचान ट्रक के चालक व खलासी के रूप में दिया. पकड़ाये ट्रक का ढाला खोला तो शराब लकड़ी के कुन्नी के नीचे प्लाईवुड के अंदर पैक करके रखी गयी थी. अलग- अलग प्रीमियम ब्रांड की 950 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब सेल इन चंडीगढ़ है. आरोपियों ने बताया कि शराब देवघर के दुमका टोल प्लाजा पास करके लाई गई थी. 

नए साल के जश्न को लेकर मंगवायी गयी थी शराब

नए साल के जश्न को लेकर लगातार माफिया शराब की खेप मंगवा रहे हैं. उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम ने मिलकर पिछले 15 दिनों से 10 से अधिक शराब के ट्रक व टैंकर को जब्त किया है. बेला थाना से पहले कांटी के किशु नगर में भी शुक्रवार को पुलिस ने ट्रक से 5606 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. इससे पहले सकरा में ट्रक से एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त की गयी थी. सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में ट्रक में आलू के बोरा के नीचे छिपा कर लायी जा रही शराब की खेप पकड़ी गयी थी. इसके अलावा गायघाट थाना में भी शराब पकड़ा गया. उत्पाद टीम भी पारू, बरूराज इलाके से शराब लोड ट्रक व टैंकर जब्त किया था.

इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान, थमेंगे रेल के पहिए, होगा चक्का जाम

Exit mobile version