15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ने लगी विदेशी पर्यटकों की संख्या, जानें किस देश से आते हैं सबसे अधिक विदेशी पर्यटक

बिहार में वर्ष 2021 और2022 में जितने विदेशी पर्यटक आये थे,उतने पर्यटक जनवनरी-फरवरी में ही आये थे.

कैलाशपति मिश्र, पटना

बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़े इस दिशा में पर्यटन विभाग विशेष रणनीति बनाकर काम कर रहा है.किस देश से पर्यटक अधिक आते हैं,उस आधार पर देश विशेष के पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष योजना बनायी जा रही है.इस योजना के तहत बिहार फाउंडेशन के दुनिया के कई देशों में काम कर रहे चैप्टर की मदद ली जा रही है.

इसकी शुरुआत जापान और ब्रिटेन से की जा चुकी है.खुद उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जापान की राजधानी टोक्यो और ओसाका में आयोजित जाटा 2023 में बिहार में पर्यटन के बारे में जानकारी दी और दुनिया भर से जुटे पर्यटन विशेषज्ञों को बिहार आने का निमंत्रण दिया. पर्यटन विभाग के द्वारा किये गये एक सर्वे के अनुसार बिहार में सबसे अधिक विदेशी पर्यटक जापान से आते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में होगी 11,334 प्रधानाध्यापकों की बहाली

वे सभी बौद्ध सर्किट यानी बोधगया, नालंदा और वैशाली का भ्रमण करते हैं.इनकी संख्या बढ़े और वैशाली से निकलकर केसरिया तक की यात्रा करें,इस दिशा में पर्यटन विभाग लगा हुआ है. बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर के प्रेसिडेंट आनंद विजय सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री की जापान यात्रा और जाटा में भाग लेने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. हमलोग में लगे हुए हैं कि अधिक- से- अधिक जापानी पर्यटक बिहार का भ्रमण करें.

Also Read: Job News: अब इंजीनियर भी बन सकेंगे छठी से आठवीं कक्षा के मास्टर, ये डिग्री होगी जरूरी…
बढ़ने लगी विदेशी पर्यटकों की संख्या

विदेशी पर्यटकों की संख्या बिहार में फिरबढ़नेलगीहै. कोरोना केबाद पिछलेदो साल में पहली बार अगस्त तक ही विदेशीपर्यटकों का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है. बिहार में वर्ष 2021 और2022 में जितने विदेशी पर्यटक आयेथे,उतनेपर्यटक जनवनरी-फरवरी मेंही आयेथे.अगस्त 2023 तक 2.32 लाख विदेशीपर्यटक आयेथे.पर्यटन विभाग केआंकड़ों केअनुसार, वर्ष 2021 मेंमहज 1046, जबकि वर्ष 2022 में86 हजार 829 विदेशीपर्यटक बिहार आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें