20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी सैलानियों को भा रहा भागलपुर, गंगा मार्ग से पहुंचे बटेश्वर स्थान, धरोहर को देख कहा- OMG Marvelous !

कहलगांव के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए विदेशी सैलानियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को गंगा मार्ग से कथथा पांडवा नामक क्रूज बटेश्वर स्थान पहुंचा. इसमें इंग्लैंड से चार व आस्ट्रेलिया से एक पर्यटक सवार है.

भागलपुर (कहलगांव): जिले के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए विदेशी सैलानियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को गंगा मार्ग से कथथा पांडवा नामक क्रूज बटेश्वर स्थान पहुंचा. इसमें इंग्लैंड से चार व आस्ट्रेलिया से एक पर्यटक सवार है.

ऐतिहासिक विक्रमशिला का किया दीदार

यहां सैलानियों ने उतरकर शिव मंदिर आदि स्थानों के दर्शन कर सड़क मार्ग से सीधे विक्रमशिला देखने पहुचे. ऐतिहासिक विक्रमशिला में सैलानियों ने मुख्य स्तूप, मनौती स्तूप, छात्रावास परिसर, तिब्बती मंदिर आदि अवशेषों का नजदीक से अवलोकन किया. इसके बाद विक्रमशिला, पुरातात्विक संग्रहालय में उत्खनन से मिले दुर्लभ अवशेषों को देखा. साथ में गाइड शुभेंदु मुखर्जी व विजय कुमार जानकारी दे रहे थे.

हावड़ा के लिए रवाना सैलानी

कत्था पांडवा क्रूज 27 दिसंबर को बनारस से हावड़ा के लिए रवाना हुआ है. 31 दिसंबर को जहाज मुंगेर पहुंचा था. 2 जनवरी को सैलानियों का समूह भागलपुर पहुंचा था. इधर, 3 जनवरी को विदेशी सैलानी हावड़ा के लिए रवाना हो गये. सैलानियों का ग्रुप 10 जनवरी को हावड़ा पहुंच जायेगा. इसके बाद अगले दिन यह जहाज फिर से बनारस के लिए रवाना हो जायेगी.

भागलपुर में हैं कई पर्यटन स्थल

बता दें कि भागलपुर और उसके आसपास स्थित पर्यटन स्‍थल भागलपुर में कई ऐसे स्‍थान है जहां पर्यटक आसानी से भ्रमण कर सकते है. यहां के कुछ मुख्‍य आकर्षणों में से लाजपत नगर, बुद्धनाथ पर शिव मंदिर, चम्‍पानगर जैन मंदिर, घंटाघर , गुरान बाबा की दरगाह, रविन्‍द्र नाथ भवन, तेग बहादुर गुरूद्वारा, संदिश परिसर, देवी काली और मां दुर्गा का मंदिर, राजमहल जीवाश्‍म अभयारण्‍य और संजय उद्यान पार्क स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें