बिहार: कटिहार में भटक रहा विदेशी नागरिक हिरासत में लिया गया, पिता का रह चुका है आतंकी कनेक्शन!
बिहार: कटिहार में भटक रहे एक विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस समेत जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. उसके पिता के आंतकी कनेक्शन होने की बात भी सामने आ रही है. जबकि कश्मीर कनेक्शन ने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए.
Bihar News: कटिहार थाना क्षेत्र के शहीद चौक से नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात एक संदिग्ध नागरिक को पकड़कर उसे डिटेन किया है. जांच पड़ताल में उसके फिनलेंड (विदेशी नागरिक) की सूचना पर उसे डिटेन किया गया है. जम्मू-कश्मीर व विदेशी नागरिक की सूचना पर आईबी, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी नगर थाना पहुंचे तथा संदिग्ध से पूछताछ कर जांच शुरू की.
कभी फिनलैंड तो कभी कश्मीर का बताता रहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नासिर युसुफ वजा को पुलिस ने बीती रात शहीद चौक पर मंडराते पकड़ लिया.जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो प्रथम जानकारी उसने फिनलेंड में रहने की स्वीकार की. पुन: पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी.
खुफिया विभाग एलर्ट, जांच में जुटी एजेंसियां
पुलिस ने इसकी जानकारी एसपी को दी. इस बात की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग, आर्मी इंटेलिजेंस सहित अन्य विभाग के अधिकारियों का नगर थाना पहुंचने का सिलसिला तथा संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ शुरू की. जम्मू कश्मीर के बड़गाम के रहने की सूचना पर सभी खुफिया विभाग एलर्ट हो गयी है. जांच में यह भी बात सामने आया कि संदिग्ध के पिता सहित अन्य के आतंकी कनेक्शन है. हालांकि अबतक पकड़े गये संदिग्ध के बारे में आतंकी कनेक्शन की जानकारी नहीं हो पायी है. वह फिनलैंड में दो वर्ष पूर्व रहता था. उसने वहां भी शादी की थी.
Also Read: भागलपुर में थाना से लौट रहे दारोगा को लूटा, आधा दर्जन बदमाशों ने कनपटी पर सटा दिया पिस्तौल, और फिर…
कटिहार क्यों आया?
अब पुलिस इस बात में जुट गयी है कि वह कटिहार क्यों और कैसे पहुंचा. क्या उसका सीधे तौर पर आतंकी कनेक्शन है. इन सभी बातों को लेकर आर्मी इंटेलिजेंस सहित अन्य विभाग के कान खड़े हो गये है. कटिहार आर्मी इंटेलिजेंस सहित अन्य खुफिया विभाग जम्मु कश्मीर पुलिस व इंटेलिजेंस विभाग से संपर्क कर नासिर युसुफ वजा के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है.
कहते हैं एसपी
नगर थाना के समीप बुधवार की रात एक संदिग्ध व्यक्ति को नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है, पूछताछ में वह जम्मू कश्मीर बड़गाम का रहने वाला है. फिनलैंड में रहने की सूचना मिलते ही उसे थाना में डिटेन कर उससे पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में जम्मू कश्मीर में उसके पिता सहित अन्य के कुछ आतंकी कनेक्शन की बात सामने आयी है. लेकिन अबतक पकड़े गये संदेहास्पद व्यक्ति का किसी प्रकार का सीधा कनेक्शन आतंकियों से नहीं है. फिलहाल पुलिस व मिलिट्री इटेंलिजेंस सहित अन्य खुफिया विभाग भी जांच में जुट गयी है. जांचोपरांत ही स्प्ष्ट हो पायेगा कि उसका आतंकी कनेक्शन है या फिर वह भटककर कटिहार पहुंच गया है.
जितेंद्र कुमार एसपी कटिहार.