बिहार: भारत के फर्जी आधार व पैन कार्ड के साथ न्यूजीलैंड निवासी धराया, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार

Indo-Nepal Border: बिहार में एकबार फिर से फर्जी तरीके से रह रहे विदेशी नागरिक धराये हैं. न्यूजीलैंड का रहने वाला एक नागरिक फर्जी पहचान पत्र के साथ धराया. जबकि उसकी मदद करने के आरोप में एक बांग्लादेश के नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 3:15 PM
an image

Indo-Nepal Border: बिहार में फिर एकबार फर्जी तरीके से रहने के आरोप में दो विदेशी नागरिक धराए. किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों को हिरासत में लिया गया. हाल में ही एक पाकिस्तान मूल की अमेरिकी महिला को पकड़ा गया था जो पहचान छिपाकर यहां रह रही थी. वहीं अब पकड़े गये दोनों विदेशी नागरिकों में एक न्यूजीलैंड का रहने वाला तो दूसरा बांग्लादेश का नागरिक शामिल है. दोनों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया.

पूछताछ की गयी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए

नेपाल सीमा पर पानीटंकी बीओपी के बीआइटी कर्मियों ने पानीटंकी पोस्ट पर दो विदेशियों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी अनुसार दैनिक चेकिंग के क्रम में एसएसबी पानीटंकी पोस्ट पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गयी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. एक व्यक्ति फर्जी तरीके से भारत में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था और बांग्लादेश का एक नागरिक इसमें उसकी मदद कर रहा था.

न्यूजीलैंड व बांग्लादेश के निवासी धराये

चेकिंग के दौरान न्यूजीलैंड निवासी जेम्स किंग (50वर्ष) को रोका गया. उसने भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाईसेंस दिखाया. लेकिन गहन चेकिंग किये जाने पर उक्त व्यक्ति के मोबाइल में न्यूजीलैंड का पासपोर्ट मिला. साथ ही पूछताछ के दौरान उसे खुद को न्यूजीलैंड का रहने वाला बताया. जिसके बाद अवैध रूप से आवागमन करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: बिहार पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर हरियाणा में जीत गया चुनाव, लाला भांड ने जिला पार्षद बनकर चौंकाया
सहायता करने के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार

वहीं उक्त व्यक्ति को सहायता करने के आरोप में बांग्लादेशी मोहम्मद नुरुल इस्लाम (49 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तार बांग्लादेशी के पास वैध पासपोर्ट व वीजा साथ में पाया गया. वहीं एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई के पश्चात गिरफ्तार दोनों विदेशियों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार दोनों विदेशियों के खिलाफ खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version