Holi 2023: देशभर में होली 2023 की धूम है. भारत के लोग इस त्योहार को बेहद आनंद और उत्साह के साथ मनाते हैं. वहीं बिहार आए विदेशी सैलानियों के बीच भी होली बेहद खास होती है. बोधगया में विदेशी सैलानियों का जुटान हुआ है. वो होली में त्योहार का आनंद जमकर ले रहे हैं. उनके सिर पर होली का खुमार जमकर चढ़ा हुआ है.
बोधगया भ्रमण पर पहुंचे विदेशी नागरिकों पर भी होली का रंग चढ़ा हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली का त्योहार मना रहे हैं. वैसे तो थाइलैंड में भी होली का त्योहार मनाया जाता है, पर परफ्यूम मिले पानी व गुलाब मिले पानी से ही लोग वहां होली खेलते हैं. बोधगया में होली के मौके पर मौजूद थाइलैंड के एक दल ने एक-दूसरे को विभिन्न रंगों के गुलाल लगा कर होली मनाया. इस अवसर पर स्थानीय सहयोगियों ने उन्हें पारंपरिक पकवान का स्वाद चखाया.
होली के रंग में बोधगया भ्रमण पर आये फ्रांस के नागरिकों ने स्कूली बच्चों के साथ गुलाल लगा कर होली खेली. उन्होंने बताया कि वह भारतीय त्योहारों में दुर्गापूजा, दीपावली व अन्य के वक्त बोधगया में मौजूद रह चुके हैं. लेकिन, होली का त्योहार उनके लिए पहला अनुभव है. फ्रांस के अलाइन व मार्टिन बताया कि विभिन्न रंगों का त्योहार वाकई बेहद रोमांचित करने वाला है. इसे सभी उम्र के लोग एक साथ मनाते हैं, यह होली की खूबसूरती है.
Also Read: पटना से गायब मैनेजर आसनसोल से बरामद, फिरौती की हकीकत और ट्रेसलेस होने की वजह का होगा खुलासा
गौरतलब है कि बिहार में विदेशी सैलानी हर साल गया में जुटते हैं. कोरोनाकाल में होली का फीका रहा और लोगों के बीच विशेष सतर्कता देखी गयी थी. लेकिन अब होली 2023 के दौरान विदेशी सैलानी भी जमकर होली का आनंद ले रहे हैं