14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU के विकास के लिए 576.05 करोड़ का बजट मंजूर, जल्द शुरू होगी फॉरेंसिक साइंस की होगी पढ़ाई

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में शुक्रवार को सीनेट की बैठक हुई. इसमें कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पीयू में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने का दिशा-निर्देश दिया है.

Patna news: पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में शुक्रवार को सीनेट की बैठक हुई. इसमें कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने पीयू में फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई शुरू करने का दिशा-निर्देश दिया है. इसके लिए हमारी एकेडमिक परिषद से भी एक प्रस्ताव पारित किया गया है. हम इसके लिए एक विशेषज्ञों के समूह बाहर भेज रहे हैं, जो इस कोर्स बारे में विस्तृत जानकारी लेकर इसके लागू करने के बारे में रिपोर्ट देगी.

यूनिवर्सिटी दो सालों में होगा बेहतर

वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी दो सालों में बेहतर हो जायेगा. 300 करोड़ रुपये से यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग डेवलपमेंट का काम कराया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अलग-अलग शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किये गये हैं, जिसका असर आने वाले दो से पांच वर्षों में देखने को मिलेगा. बैठक में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, पीजी हेड, शिक्षा विभाग व सरकार की ओर से नियुक्त प्रतिनिधी शामिल हुए.

अहम बातें…

  • सैदपुर हॉस्टल के लिए प्रेमचंद रंगशाला के साइड खुलेगा गेट

  • सैदपुर का जमीन नहीं दिया जायेगा थाने के लिए

  • सेंटर डिस्पेंसरी के लिए आउटसोर्सिंग से बहाल होंगे स्टाफ

  • जो जमीन व भवन मेट्रो निर्माण के कारण खराब व ध्वस्त हुए हैं, उनके लिए 20 से 25 करोड़ मिलेंगे

  • 20 दिनों में प्री-पीएचडी टेस्ट का होगा आयोजन

  • एमएफए की शुरू होगी पढ़ाई

  • ऑनलाइन व लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी बेहतर

  • जल्द काम करेगा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर

  • विज्ञापन शैक्षणिक भवन जी प्लस 7 बनेगा

2023-24 के लिए 576.05 करोड़ का बजट मंजूर

वर्ष 2023-24 के लिए 576.05 करोड़ का बजट पेश किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष से लगभग चार करोड़ अधिक है. नये वित्तीय वर्ष के पीयू प्रशासन ने 439.40 करोड़ रुपये घाटे का बजट तैयार किया है. इसे सीनेट ने बैठक में मंजूरी दे दी. 2022-23 में पीयू प्रशासन को 36.03 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 2023-24 में संभावित आय 36.65 करोड़ रुपये है. प्रतिकुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने वर्ष 2023-24 का आय-व्यय प्रस्तुत किया. वहीं, कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने सीनेट बैठक 18 जनवरी 2022 में लिये गये निर्णयों पर की गयी कार्रवाई प्रतिवेदन प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें