11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में ‘शेर का शिकार’ करने वाले शार्प शूटरों ने 16 कुत्तों को किया ढेर,ग्रामीणों ने किया जय-जयकार !

बेगूसराय में आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से शूटरों की टीम पहुंची और बछवाड़ा की चार पंचायतों के बहियार में 16 कुत्तों को मार गिराया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

बछवाड़ा (बेगूसराय): थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से शूटरों की टीम मंगलवार को पहुंची और बछवाड़ा की चार पंचायतों के बहियार में 16 कुत्तों को मार गिराया.

ग्रामीणों की भीड़ जुटी

शूटरों के आने पर ग्रामीण जुट गये. एसडीओ व एसडीपीओ से बात कर चयनित स्थानों पर कुत्ते की तलाश शुरू की गयी. शक्ति कुमार ने टीम के साथ बछवाड़ा, कादराबाद, अरबा, भीखमचक व रानी एक पंचायतों के बहियार पहुंच कर आवारा कुत्तों को मारना शुरू कर दिया.

आवारा कुत्तों ने अब तक 9 लोगों को पहुंचाया स्वर्ग !

मौके पर वन एवं पर्यावरण विभाग के शिकारी शक्ति सिंह, बछवाड़ा थाने के एएसआइ अरविंद कुमार सुमन आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि पिछले 10 माह से अरबा, कादराबाद, रुदौली, भीखमचक, बछवाड़ा, रानी एक, रानी दो एवं गोधना पंचायतों में आवारा कुत्तों ने अब तक नौ लोगों को नोच- नोच कर मार डाला है.

बछवाड़ा व भगवानपुर में कुत्तों ने चार लोगों को काटा

बछवाड़ा में मंगलवार को दो महिलाओं व एक किशोर तथा भगवानपुर के इलाके में एक महिला को कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मजोसडीह निवासी फूचो देवी घर के पास सड़क पर टहल रही थी. इस दौरान कुत्ते ने हमला कर दिया. वहीं, शिबूटोल निवासी अमर कुमार माता-पिता को देखने के लिए खेत जा रहा था कि कुत्ताें का झुंड टूट पड़ा. वहीं, भगवानपुर के तेयाय ओपी क्षेत्र में मल्हीपुर गांव वार्ड संख्या छह की लीला देवी को कुत्ते ने काट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें