11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाल्मिकी टाइगर रिज़र्व के बीच से गुजरनेवाली सड़क के लिए वन विभाग ने दिया एनओसी, दरूआबारी जाने का रास्ता साफ

पश्चिम चम्पारण के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. वर्षों के इंतजार के बाद अब दरूआबारी गांव से दोन नहर होते हुए वाल्मीकिनगर जाना संभव हो पायेगा. इस मार्ग पर सड़क बनाने के लिए वन विभाग ने बिहार सरकार को एनओसी जारी कर दिया है.

बेतिया. पश्चिम चम्पारण के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. वर्षों के इंतजार के बाद अब दरूआबारी गांव से दोन नहर होते हुए वाल्मीकिनगर जाना संभव हो पायेगा. इस मार्ग पर सड़क बनाने के लिए वन विभाग ने बिहार सरकार को एनओसी जारी कर दिया है. एनओसी मिलने के बाद अब इस सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों की मानें तो विभाग इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू भी कर दी है.

डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर आदि की प्रक्रिया अब होगी शुरू

जानकारी के अनुसार बिहार के पथ निर्माण विभाग के आवेदन पर विचार करते हुए ‘वाल्मिकी टाइगर रिज़र्व’ वन विभाग ने पथ के निर्माण के लिए एनओसी जारी कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एनओसी मिलने से पहले ही सड़क निर्माण के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस कार्य को पूर्ण करने के बाद सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि ग्रामीणों के लिए यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, शेष कार्य को जल्द ही पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए.

समाधान यात्रा के दौरान भी उठी थी मांग 

पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान यहां आये थे तो स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण के लिए आग्रह किया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया कि अविलंब उक्त सड़क के निर्माण की कार्यवाही शुरू की जाए. इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सड़क निर्माण के लिए की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, एसडीओ द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा उक्त सड़क निर्माण के लिए एनओसी जारी कर दिया गया है, साथ ही सर्वें का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. अब इसका डीपीआर तैयार करते हुए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें