Muzaffarpur में अवैध फैक्ट्री तोड़ने गयी वन विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी

Muzaffarpur में थाना क्षेत्र के पनशलवा में शुक्रवार को अवैध प्लाइवुड फैक्ट्री को बुल्डोजर से उखाड़ रही वन विभाग की टीम पर फैक्ट्री संचालकों ने हमला कर दिया. हमले में दो महिला पुलिस कर्मी चोटिल हो गयीं. इसके बाद वन विभाग की टीम को वहां से लौटना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 1:26 AM

Muzaffarpur में थाना क्षेत्र के पनशलवा में शुक्रवार को अवैध प्लाइवुड फैक्ट्री को बुल्डोजर से उखाड़ रही वन विभाग की टीम पर फैक्ट्री संचालकों ने हमला कर दिया. हमले में दो महिला पुलिस कर्मी चोटिल हो गयीं. इसके बाद वन विभाग की टीम को वहां से लौटना पड़ा. कार्रवाई के खिलाफ अवैध फैक्ट्री संचालकों व मजदूरों ने एनएच-28 को जाम कर दिया. बाद में स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा कर हाइवे पर यातायात बहाल कराया. वन विभाग हमलावरों को चिन्हित कर प्राथमिकी की तैयारी कर रहा है.

पांच गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान

जानकारी के अनुसार, डीएफओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पैनसलवा में रंधीर चौरसिया की अवैध प्लाइवुड फैक्ट्री पर पहुंची. टीम फैक्ट्री सील करने के बदले बुलडोजर से उखाड़ने लगी. इसके विरोध में बड़ी संख्या में मजदूर व संचालक वहां पहुंचे. इसके बाद लाठी-डंडे से लैस लोगों ने एक-एक कर विभाग की पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. जेसीबी के चालक के साथ भी मारपीट की.

बिना नोटिस कार्रवाई करने का लगाया आरोप

अवैध फैक्ट्री संचालक का कहना था कि बिना नोटिस प्लाइवुड फैक्ट्री को उखाड़ा जा रहा है. मिल बंद होने से मजदूरों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इससे पूर्व टीम ने विजय सहनी व मुन्ना सहनी की प्लाइवुड मशीन का इंजन, हवा मशीन सहित अन्य सामान बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया था. कारवाई के विरोध में मजदूर व संचालक पनशलवा चौक के समीप एनएच-28 को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. तब जाकर एक घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हमले के बाद पुलिस बल वहा गयी थी. अब तक वन विभाग ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version