19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में वन विभाग की टीम ने दो दुकानों पर की छापेमारी, हिरण का सींग, भालू का नाखून और बाघ की खाल बरामद

छपरा की दो दुकानों में जानवरों की हड्डी समेत कई प्रतिबंधित सामान बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की सेंट्रल टीम ने छापेमारी की. जहां से टीम को हिरण का सींग, भालू का नाखून, बाघ और हिरण के खाल समेत कई सामान मिले हैं.

छपरा. वन एवं पर्यावरण विभाग की केंद्रीय टीम ने शहर की दो प्रतिष्ठित किराना व जड़ी-बूटी दुकान में छापेमारी कर जानवरों के खाल व सींग समेत कई प्रतिबंधित सामान बरामद किये हैं. इस मामले में दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दुकानदारों में नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज निवासी रंजीत कुमार गुप्ता और उसके चचेरे भाई आकाश गुप्ता शामिल हैं.

प्रतिबंधित सामान बेचे जाने की मिली थी जानकारी

वन क्षेत्र पदाधिकारी बांके पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के रंजीत किराना दुकान तथा भग्गी शाह किराना दुकान में वर्षों से जानवरों की हड्डी समेत कई प्रतिबंधित सामान बेचे जाते हैं. इसके बाद सेंट्रल टीम की छापेमारी में वहां से हिरण का सींग, भालू का नाखून, बाघ और हिरण के खाल समेत कई सामान मिले हैं.

ग्राहक बनकर की छापेमारी

सेंट्रल टीम के सदस्य इन दुकानों पर ग्राहक बन कर पहुंचे थे. जैसे ही दुकानदार ने प्रतिबंधित सामान पदाधिकारी के हाथ में दिया, उनको रंगे हाथ दबोच लिया गया. दोनों को हिरासत में लेकर वन विभाग की टीम अपने कार्यालय पहुंची. वहां पर काफी देर तक चली पूछताछ में आरोपित दुकानदारों ने बताया कि यह सभी सामान जड़ी-बूटी समेत जादू-टोना में उपयोग किये जाते हैं. बाद में दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: बक्सर में बेरोजगार इंजीनियर बेटे ने मां की रॉड से पीटकर और भतीजे को छत से फेंककर मार डाला

छोड़ने के लिए रुपये लेने का आरोप

इधर, पकड़े गए दुकान संचालक के कुछ सहयोगियों ने आरोप लगाया कि हिरासत में लिये गये लोगों को छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये भी लिये गये. हालांकि, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें