9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर व वाल्मीकिनगर के जंगलों की सुरक्षा होगी और बेहतर, इन योजनाओं पर शुरू हुआ काम

बिहार में कैमूर और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगलों की सुरक्षा बेहतर होगी. वहां पेड़ों और जानवरों की देखरेख के लिए बेहतर प्रबंध किये जायेंगे. इसके लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2022-23 में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से तीन योजनाओं पर काम शुरू किया है.

पटना. बिहार में कैमूर और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगलों की सुरक्षा बेहतर होगी. वहां पेड़ों और जानवरों की देखरेख के लिए बेहतर प्रबंध किये जायेंगे. इसके लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2022-23 में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से तीन योजनाओं पर काम शुरू किया है. इसका मकसद वनों में जानवरों की संख्या बढ़ाना और वनों का बेहतर प्रबंधन करना है. इसका फायदा आने वाले समय में इन वनों में घूमने आने वाले पर्यटकों को भी मिल सकेगा.

बैरक और क्वार्टर बनाये जायेंगे

सूत्रों के अनुसार नई योजनाओं के माध्यम से कैमूर और वीटीआर के जंगलों में फॉरेस्टर के लिए जगह-जगह वाच टावर, शेड़, कंटीले तार लगाना सहित आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जायेगा. साथ ही जंगलों में गश्त के लिए मोटरसाइकिल और सामानों को ढोने के लिए वाहन खरीदे जायेंगे. फॉरेस्टरों को रहने के लिए बैरक और क्वार्टर बनाये जायेंगे.

बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व वीटीआर है

फिलहाल बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व वीटीआर है. यहां प्रत्येक साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में वन में आधारभूत संरचनाओं और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. वहीं कैमूर वन अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने संबंधी प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है और इसकी प्रक्रिया चल रही है. इसे टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिलते ही यहां भी पर्यटकों को पहुंचने की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी.

विभाग के पास करीब करीब 334 करोड़ रुपये जमा

कॉरपस फंड के ब्याज से होती है व्यवस्था. सूत्रों के अनुसार जंगलों में आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने के लिए लागत राशि की व्यवस्था पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कॉरपस फंड से होती है. विभाग के पास करीब करीब 334 करोड़ रुपये कॉरपस फंड फिक्सड डिपॉजिट के रूप में जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें