Gaya News: मगध विवि के कुलपति के खिलाफ जांच भूल जाओ, नहीं तो उल्टा लटका देंगे, SP को फोन पर मिली धमकी

एसपी ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि कुलपति के खिलाफ चल रही जांच को भूल जाओ. अगर कभी गया आ गये, तो उल्टा लटका देंगे. धमकी देने वाले ने अपनी ऊंची पहुंच की धौंस भी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 6:59 AM

गया स्थित मगध विवि के कुलपति समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व वित्तीय गड़बड़ी के मामले की जांच कर रहे विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) के एसपी जेपी मिश्रा को गुरुवार को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर धमकी दी गयी. एसपी ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि कुलपति के खिलाफ चल रही जांच को भूल जाओ. अगर कभी गया आ गये, तो उल्टा लटका देंगे. धमकी देने वाले ने अपनी ऊंची पहुंच की धौंस भी दी. इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने भी फोन पर एसपी को धमकी दी है.

एसवीयू के एसपी ने बोधगया के एसडीपीओ अजय प्रसाद को इस मामले की जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि मुझे फोन पर धमकी देने वाले ने मगध विश्वविद्यालय कार्यालय में जाकर हंगामा भी किया है. एसडीपीओ ने भी स्वीकार किया कि निगरानी के एसपी ने फोन कर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने वह मोबाइल नंबर दिया है, जिससे उन्हें फोन किया गया था. जब ट्रूकॉलर से इस नंबर की जांच की गयी, तो वह किसी चंदन यादव का बता रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है. उधर, एसपी के अनुसार, ‍विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ के मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

वीसी प्रो राजेंद्र प्रसाद ने बढ़ाया मेडिकल अवकाश

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी जांच का सामना कर रहे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद ने अपना मेडिकल अवकाश बढ़ा लिया है. राजभवन ने इस आधार पर प्रति कुलपति विभूति नारायण सिंह को कुलपति पद का कार्यप्रभार एक माह या कुलपति प्रो राजेंद्र प्रसाद के लौटने तक के लिए बढ़ा दिया है.

Also Read: Bihar News: एससी-एसटी के लंबित मामलों में 60 दिनों के अंदर दाखिल करें आरोपपत्र, विलंब करने पर होगी कार्रवाई

गुरुवार को राजभवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. प्रो राजेंद्र का मेडिकल अवकाश 23 दिसंबर को खत्म हो रहा था. 17 नवंबर को उनके बिहार व यूपी स्थित ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई ने छापेमारी की थी, जिसमें बड़ी मात्रा में कैश, ज्वेलरी, विदेशी मुद्राएं बरामद की गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version