9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्मल मीटिंग में कैजुअल ड्रेस पहन कर आये थे अधिकारी, जीन्स टीशर्ट देख डीएम बोल- जॉगिंग के लिए आये हो ?

जहानाबाद के डीएम रिची पांडे अधिकारियों के ड्रेस कोड को लेकर आजकल चर्चा में हैं. अमूमन शांत स्वभाव रहनेवाले रिची पांडेय शनिवार उस वक्त गुस्से से उबल पड़े जब विभागीय बैठक में एक अधिकारी बेहद अनौपचारिक तरीके से जींस टीशर्ट में शामिल होने पहुंचे.

जहानाबाद. जहानाबाद के डीएम रिची पांडे अधिकारियों के ड्रेस कोड को लेकर आजकल चर्चा में हैं. अमूमन शांत स्वभाव रहनेवाले रिची पांडेय शनिवार उस वक्त गुस्से से उबल पड़े जब विभागीय बैठक में एक अधिकारी बेहद अनौपचारिक तरीके से जींस टीशर्ट में शामिल होने पहुंचे. बताया जाता है कि डीएम ने जहानाबाद में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में डीएम रिची पांडे विभाग की समीक्षा करनेवाले थे. इसी दरम्यान उनकी नजर बैठक में आये शिक्षा विभाग के एक अधिकारी पर पड़ गयी. पांडेय ने बैठक में ही ड्रेस को लेकर उस अधिकारी को जमकर फटकार लगायी.

जॉगिंग के लिए आये हो क्या ?

जीन्स और टी-शर्ट पहनकर मीटिंग में भाग लेने पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी को देखते ही डीएम उबल गये. डीएम ने देखते ही उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी. डीएम रिची पांडे ने पूछा कि जॉगिंग के लिए आये हो क्या ? लगता है सुबह में जॉगिंग के लिए निकले और सीधे मीटिंग में आ गये. विभागीय बैठक में आने का ये कौन सा तरीका है. डीएम की फटकार के बाद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सकते में आ गये.

डीईओ रोशन आरा ने संभाला मोर्चा

माहौल को संभालते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रोशन आरा बीच में कूद पड़ीं और शिक्षा विभाग के ब्लॉक लेवल के अधिकारी को डांटने लगीं. रोशन आरा ने कहा कि आपको पहले ही फॉर्मल ड्रेस में आने को कहा गया था, फिर भी टी शर्ट में आ गये. इधर, इस बाबत डीएम ने मीडिया को बताया कि मीटिंग में मैंने शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी को सचेत किया है. अगर फॉर्मल मीटिंग है, तो फॉर्मल ड्रेस जरूरी है.

लखीसराय के डीएम भी लगा चुके हैं टीचर को फटकार

ड्रेसकोड को लेकर बिहार में पहले भी मामले सामने आये हैं. पटना हाइकोर्ट में नगर विकास के प्रधान सचिव आनंद किशोर को ड्रेस को लेकर फटकार लग चुकी है. लखीसराय के डीएम का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें वह कुर्ता पजामा पहने हेड मास्टर को फटकार लगा रहे थे. इसके बाद बिहार में ड्रेस कोड को लेकर नयी बहस छिड़ गयी थी. हालांकि बिहार में अब तक ड्रेस कोड जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि अधिकारियों और कर्मियों से यह उम्मीद की जाती है कि वह फॉर्मल ड्रेस में बैठक या दूसरे महत्वपूर्ण कार्य में मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें