18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व DGP एसके सिंघल बोले- ‘CM की कृपा और अदृश्य शक्ति से बने थे डीजीपी, अब कुछ याद नहीं रखना चाहता हूं’

बतौर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने आज आखिरी दिन पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर कहा कि यह यह पुलिस इंटेलीजेंस की विफलता है.

पटना: डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने सारण में जहरीली शराब हुई मौत की घटना में पुलिस इंटेलीजेंस की विफलता को एक बड़ा कारण माना है. डीजीपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस इंटेलीजेंस फेल होने की बात कही जा रही है यह बात सही है, लेकिन अभी तक की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि किसी भी थाने से स्पिरिट की न तो चोरी हुई और नहीं बेची गयी है. शराब आसपास के बार्डर एरिया (यूपी) से बिहार में पहुंची थी.

बतौर डीजीपी अंतिम दिन पत्रकारों से हुए मुखातिब

25 अगस्त, 1988 को बतौर आईपीएस बिहार को अपनी सेवा देने वाले सिंघल सोमवार को बतौर डीजीपी अपने अंतिम दिन पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. सिंघल 19 दिसंबर, 2020 को डीजीपी नियुक्त हुए थे. उनका कहना था कि बिहार में जब्त शराब- स्पिरिट का 90 फीसदी भाग पहले ही नष्ट किया जा चुका है. अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

‘रजिस्ट्रेशन कार्यालय के अंदर क्या-क्या होता है सभी को मालूम’

रजिस्ट्रेशन कार्यालय के अंदर क्या-क्या नहीं होता है. यह सभी को मालूम है. उसके एक एआइजी स्तर के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का डीए केस बना . उसके ऊपर कोई नहीं है क्या. क्या उस पर कार्रवाई हुई. कोई बाहर से शराब लाकर रख दे और उस गांव – परिवार के लोग चौकीदार खबर नहीं करेंगे, तो बात बढ़ ही जाती है.

‘अब कुछ याद नहीं रखना चाहता’

दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मैंने अपना रोल प्ले किया. अब कुछ याद नहीं रखना चाहता हूं. अच्छा न बुरा. मुख्यमंत्री की कृपा और अदृश्य शक्ति ने मुझे बतौर डीजीपी काम करने का मौका दिया. हमेशा दूसरों के बारे में सोचने और सभी को मान सम्मान देने का मूल मंत्र दिया. साइबर , आर्थिक और संगठित अपराध के अलावा कमजोर वर्ग के लोगों की सुरक्षा को पुलिस के लिये आने वाली चुनौती बताया. किशोरों की अपराध में बढ़ती संलिप्तता पर अभिभावक और समाज को आगाह किया.

सेवानिवृत्ति परेड की सलामी ली

डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के लिये बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के मिथिलेश स्टेडियम में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्ति परेड की सिंघल द्वारा सलामी ली गयी. परेड का निरीक्षण किया गया. महानिदेशक, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एके आंबेडकर ने स्वागत भाषण दिया. जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने धन्यवाद ज्ञापित किया. संचालन किम पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष कार्य बल द्वारा किया गया. मौके पर शोभा अहोतकर, महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी, विनय कुमार, महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, जितेंद्र कुमार, एडीजी अपराध अनुसंधान विभाग, पारसनाथ, एडीजी बजट एवं कल्याण, एडीजी कमल किशोर सिंह, सुशील खोपड़े एडीजी अभियान, बच्चू सिंह मीणा, एडीजी सुरक्षा आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें