पटना के सदाकत आश्रम से पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष के सामान को निकाल फेंका गया बाहर, बढ़ी सियासी खींचतान
Bihar Politics: बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अमिता भूषण के इस्तीफे के बाद गुरुवार को उनके सदाकत आश्रम के चैंबर में झाडू चलाया गया. चैंबर के हर सामान यहां तक कि उनकी यादगार तस्वीरों को भी निकाल फेंका गया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
पटना: प्रदेश महिला कांग्रेस अमिता भूषण के इस्तीफे के बाद गुरुवार को उनके सदाकत आश्रम के चैंबर में झाडू चलाया गया. चैंबर के हर सामान यहां तक कि उनकी यादगार तस्वीरों को भी निकाल फेंका गया.
नौ वर्षों से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रहीं अमिता भूषण
बता दें कि अमिता भूषण नौ वर्षों से प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रहीं. इस दौरान उनकी कई दुर्लभ तस्वीरें पार्टी नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी सहित वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ थी. साथ ही उनके समय की जितनी भी फाइलें थी उसे भी चैंबर से बाहर कर दिया गया. हालांकि, उनके चैंबर को तत्काल खाली कराने की कोई वजह नहीं बतायी गयी.
अमिता भूषण ने जताया आश्चर्य
इधर निवर्तमान प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने बताया कि वह अभी एक सप्ताह से सदाकत आश्रम नहीं गयी हैं. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि वह पार्टी की संपत्ति है जिसे नये प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष को सौंपा जाना है. उन्होंने आश्चर्य जताया कि चैंबर को खाली कराने से पहले उनसे पूछा तक नहीं गया. उनके चैंबर में रखी फाइलों का तो नये अध्यक्ष को चार्ज सौंपने के समय दिया जाना है.
बेगूसराय जिले से आती हैं अमिता भूषण
बता दें कि अमिता भूषण बेगूसराय जिले से आती हैं. उनका परिवार कांग्रेस से पुराना रिश्ता रखता है. अमिता भूषण की मां कभी बिहार की बलिया लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद हुआ करती थीं. अमिता भूषण भी विधायक रह चुकी हैं. हालांकि कांग्रेस के अंदरखाने इस बात की चर्चा हो रही है कि अमिता भूषण का इस्तीफा केवल एक शुरुआत भर है. आने वाले दिनों में अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ऐसी और चुनौतियां आएंगी.
मालूम हो कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने नये प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नये अध्यक्ष बनाये जाने के 24 घंटे के अंदर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.