भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की हुई घर वापसी, लोजपा में शामिल होकर दिनारा से लड़े थे चुनाव
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक राजेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद छोड़ कर लोजपा में शामिल हो गये.
पटना. लोजपा नेता राजेंद्र सिंह की घर वापसी हो गयी है. रविवार को बेतिया में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रहे चुके राजेंद्र सिंह 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर दी थी.
राजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा का दामन थाम लिया था. लोजपा ने उनको दिनारा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वहां से राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी जय कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें उनकी हार हुई थी.
एक जमाने में राजेंद्र सिंह भाजपा के इतने ताकतवर नेताओं में गिने जाते थे कि बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में भाजपा की तरफ से राजेंद्र सिंह का नाम भी उछला था. राजेंद्र सिंह तब आरएसएस प्रचारक थे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अचानक राजेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद छोड़ कर लोजपा में शामिल हो गये.
पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसी के साथ लोजपा ने राजेंद्र सिंह को दिनारा सीट से अपना उम्मीदवार भी बना दिया. राजेंद्र सिंह का भाजपा छोड़ना जितना नाटकीय था, उतना ही उनकी वापसी भी रही है. लोजपा के लिए यह एक झटका है.