पटना में गोली लगने के दो सप्ताह बाद पूर्व पार्षद की मौत, न शूटर गिरफ्तार हुआ, न कारण पता चला

सीसीटीवी में कैद दोनों शूटर पटना सिटी के ही रहने वाले हैं. मुन्ना को गोली मारने के बाद दोनों बाइकों से बाइपास की तरफ भाग गये थे. बाइपास पर जाने के बाद दोनों ने शर्ट बदल ली थी. जक्कनपुर थाने की पुलिस शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 3:33 AM

पटना. जक्कनपुर थाने के संजय नगर स्थित रामेश्वर राय मार्केट के पास गोली लगने से घायल पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना राय की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. सात अप्रैल की सुबह में अपने रामेश्वर राय मार्केट के कैंपस में उन्हें उस वक्त शूटरों ने गाेली मार दी थी, जब वह पिता की प्रतिमा की पूजा कर रहे थे. शूटराें ने उन्हें दाे गाेलियां मारी थीं. एक गाेली सिर में लगी थी.

दो सप्ताह बाद पूर्व पार्षद की मौत

कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड 30 के पूर्व वार्ड पार्षद मुन्ना की इलाज चल रहा था. 14 दिन बाद मुन्ना राय की मौत हो गयी, लेकिन न तो अब तक शूटर पकड़ाया और न ही हत्या के पीछे का कारण पता चल सका. पुलिस ने सात अप्रैल काे ही शूटराें की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे से निकाल ली थी. दाेनाें की पहचान भी हाे गयी थी. 13 दिनों के बाद भी पुलिस किसी काे गिरफ्तार नहीं कर सकी. हालांकि, पुलिस ने इस दाैरान कई काे हिरासत में लेकर पूछताछ की, पर काेई ठाेस सुराग नहीं मिला. थानेदार सुदामा सिंह ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

पटना सिटी के रहने वाले हैं शूटर, कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा

सीसीटीवी में कैद दोनों शूटर पटना सिटी के ही रहने वाले हैं. मुन्ना को गोली मारने के बाद दोनों बाइकों से बाइपास की तरफ भाग गये थे. बाइपास पर जाने के बाद दोनों ने शर्ट बदल ली थी. जक्कनपुर थाने की पुलिस शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सूत्रों अनुसार, मुन्ना का अपने ही एक करीबी से जमीन का विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले मुन्ना और उनके करीबी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. उनके करीबी ने ही शूटर को सुपारी दी थी. करीब तीन चार साल पहले मुन्ना पर रामेश्वर राय मार्केट के पास ही जानलेवा हमला हुआ था. उन पर गाेली चली और पेट काे छूते हुए निकल गयी थी और वह बाल-बाल बच गये थे .

Also Read: साइबर कैफे से पहचान पत्र खरीद करता है करोड़ों की ठगी, पटना पुलिस ने झारखंड के मोदक को किया गिरफ्तार
मेदांता पहुंचे जाप प्रमुख, अस्पताल पर लगाया चार शव को बंधक बनाने का आरोप

कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में पू्र्व वार्ड पाषर्द मुन्ना राय की माैत हाेने की सूचना मिलने के बाद जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल ने मनमाने तरीके से वार्ड पार्षद के शव को पैसे की खातिर चार दिनों से बंधक बनाकर रखा था. शव को छुड़ाने के लिए मेदांता अस्पताल के डॉ नरेश त्रेहान समेत 100 लोगों को फोन करना पड़ा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को फोन करना पड़ा, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शव सौंपा.

Next Article

Exit mobile version