झारखंड: पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के भगिना नरेंद्र कुमार का हार्ट अटैक से निधन

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के भगिना नरेंद्र कुमार पिछले 5 महीने से अपनी बेटी के रांची स्थित आवास पर रह रहे थे. शुक्रवार को उनका हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया.

By Guru Swarup Mishra | December 8, 2023 7:22 PM

रांची, आनंद राम महतो: पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के भगिना नरेंद्र कुमार (85 वर्ष) का रांची के सामलौंग में शुक्रवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है. वह अपनी बेटी कुमारी शारदा (पति रामसागर, रिटायर्ड एडीएम) के रांची स्थित आवास पर पिछले 5 महीने से रह रहे थे. उनका पैतृक आवास बिहार के भोजपुर जिले के गिद्धा गांव (पोस्ट कयामनगर, थाना कोईलवर) में है.

1996 में हुए थे रिटायर

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के भगिना नरेंद्र कुमार ने पटना विश्वविद्यालय से एमए एवं एलएलबी की डिग्री ली थी. इंडियन सेल ऑफिसर के पद से प्रमोशन पाकर डिप्टी मैनेजर पद पर सेवा दे चुके थे. 1996 में रिटायर होकर पटना में रह रहे थे.

Also Read: झारखंड: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 10 दिसंबर को एक्सएलआरआई के प्लैटिनिम जुबली समारोह में करेंगे शिरकत

रांची में बेटी के घर रह रहे थे नरेंद्र कुमार

पिछले 5 महीने से नरेंद्र कुमार अपनी बेटी के रांची स्थित आवास पर रह रहे थे. शुक्रवार को उनका हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. उनके निधन पर उनके पैतृक गांव और रांची में शोक की लहर है.

Also Read: झारखंड: आदिवासी छात्र अजय हेंब्रम का लंदन की यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन, सीएम हेमंत सोरेन ने बढ़ाया हौसला

Next Article

Exit mobile version