Alok Raj: नीतीश सरकार ने पूर्व DGP को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BSSC के अध्यक्ष
Alok Raj: बिहार के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी आलोक राज को बिहार सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष बनाया गया है.
Alok Raj: बिहार के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी आलोक राज को बिहार सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें 35 वर्षों का पुलिसींग का अनुभव रहा है. वे बिहार, झारखंड और बंगाल में लंबे समय तक सेवा दे चुके हैं.
उन्होंने बताया था कि डीजीपी के तौर पर 105 दिनों का कार्यकाल शानदार रहा. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के तौर पर रहते हुए BSSC के चेयरमैन के तौर पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बिहार सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है.
Also Read: आधी रात को रौद्र रूप में दिखे वैशाली एसपी, दो पदाधिकारी समेत 7 सिपाहियों पर लिया एक्शन
105 दिनों के डीजीपी कार्यकाल से संतुष्ट
बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज को जब DGP पद से पदमुक्त किया था तब उन्होंने कहा था कि अपने 105 दिनों के डीजीपी कार्यकाल से काफी संतुष्ट हैं. इस अवधि में आम जनता का डीजीपी बना रहा और फरियादियों के लिए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कक्ष हर दिन खुला रहा.
डीजीपी का प्रभार दिये जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए डीजी स्तर से लेकर तमाम क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए बधाई व शुभकामनाएं भी दी थी.