Bihar News: गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार आरोप मुक्त!, जानें किस मामले में लटकी थी तलवार…

एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा गया के स्पेशल एक्साइज कोर्ट वन में इस मामले में एंटीसिपेटरी बेल के लिए याचिका दायर की थी. कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 4:59 PM

बिहार के गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार शराब मामले में आरोप मुक्त हो गए हैं. उनपर गया के एसएसपी के पद पर रहते हुए शराब मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप था. खासकर फतेहपुर थाना अध्यक्ष रहे संजय कुमार के प्रति उनपर नरमी बरतने का आरोप है.बताते चलें कि शराब बरामदगी,वाहन बरामद आदि होने के बावजूद भी इसकी प्राथमिकी फतेहपुर एसएचओ संजय कुमार ने नहीं दर्ज की थी. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद भी निवर्तमान एसएसपी आदित्य कुमार ने उनके प्रति नरमी दिखाई थी.पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए थे.उत्पाद विभाग के डीएसपी के इस मामले का आईओ बनाया गया था.

गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार के द्वारा गया के स्पेशल एक्साइज कोर्ट वन में इस मामले में एंटीसिपेटरी बेल के लिए याचिका दायर की थी. कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. ऐसे में गया एसएसपी की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगी थी. बेल खारिज होने के बाद यह माना जा रहा है कि गया के पूर्व एसएसपी और फतेहपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष रहे संजय कुमार की मुश्किलें अब और बढ़ेगी. लेकिन, रविवार को उनको राहत देने वाली खबर सामने आयी है. कहा जा रहा है कि इस केश के आइओ मद्द निषेध विभाग के डीएसपी सुबोध कुमार ने पूर्व एसएसपी को उक्त मामले की जांच में निर्दोष बताया है.

Next Article

Exit mobile version