Loading election data...

PHOTOS: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता

अति पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी सोमवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गये. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के समक्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

By Anand Shekhar | August 7, 2023 9:31 PM
undefined
Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 7

बिहार के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी एवं तीन बार राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य रह चुके व समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.

Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 8

विनोद तावड़े ने प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार रास्ते से भटक गये हैं. अपने नीति सिद्धांत को ताक पर रखकर जिसके खिलाफ उन्होंने पार्टी का निर्माण किया था, उन्हीं के साथ जाकर मिल गये. प्रमोद सिंह चंद्रवंशी बिहार के अति पिछड़ा पिछड़ा वर्ग के बड़े चेहरे हैं.

Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 9

विनोद तावड़े ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा को बिहार में एक नयी ताकत मिलेगी. औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन इनका लंबा राजनीतिक अनुभव है. पूरे बिहार में अति पिछड़ा वर्ग में मजबूत पकड़ है.

Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 10

सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि समता पार्टी का निर्माण दो एजेंडा पर हुआ था. भ्रष्टाचार और अति पिछड़ों की उपेक्षा. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से हटकर समता पार्टी का निर्माण किया था. उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार ने जहां अति पिछड़ा विरोधियों से समझौता कर लिया, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. आज भारत को अर्थव्यवस्था में दुनिया के पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिए .हमारा फर्ज बनता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें .इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.

Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 11

प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने पूरे बिहार में घूम कर भाजपा को मजबूत करने का संकल्प लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अति पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे घूम-घूम कर नीतीश कुमार के अति पिछड़ा विरोधी चेहरा को उजागर करेंगे. भाजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने समारोह का संचालन किया.

Photos: जदयू के पूर्व नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने थामा भाजपा का हाथ, विनोद तावड़े ने ग्रहण करायी सदस्यता 12
Also Read: PHOTOS: दानापुर में अग्निवीरों के पहले बैच की हुई पासिंग आउट परेड, 437 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

Next Article

Exit mobile version