14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर पूर्व मुखिया हत्याकांड मामले में जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह गिरफ्तार, GRP ने ट्रेन से दबोचा

इसके बाद गुरुवार को दिल्ली से जयनगर आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनपर पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की हत्या का आरोप है. सुरेंद्र सिंह के भाई ने पूर्व जदयू विधायक समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

हरिप्रकाश मिश्र छपरा. समस्तीपुर में हुए डबल मर्डर कांड में विभूतिपुर के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह को गुरुवार को छपरा जक्शन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले दिनों बिहार पुलिस ने इनके भाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इसके बाद गुरुवार को दिल्ली से जयनगर आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनपर पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की हत्या का आरोप है. सुरेंद्र सिंह के भाई ने पूर्व जदयू विधायक समेत छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

पूर्व विधायक को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है

जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस को जानकारी मिली थी कि पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह गुरुवार को दिल्ली से जयनगर आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे हैं. इसके बाद विभूतिपुर थाना के सब इंस्पेटक्टर संदीप पाल सिंह के नेतृत्व में एक दल छपरा जक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी बोगी से पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है. जीआरपी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विभूतिपुर थाने के सब इंस्पेंटर संदीप पाल और उनके संयुक्त छापेमारी अभियान में पूर्व विधायक को चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है.

क्या था मामला

पिछले दिनों पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने मित्र सत्यनारायण महतो के साथ बाइक से इमली पर जा रहे थे. तभी मडडिहा ब्रह्मस्थान के पास अपराधियों ने दोनों को घेर कर गोली से छलनी कर दिया था. इस घटना में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह और सत्यनारायण महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. सुरेन्द्र प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि बाद में सत्यनारायण महतो की भी मौत हो गयी.

हत्याकांड से उनका कोई लेना देना नहीं

इस संबंध में पूर्व विधायक रामबालक सिंह का कहना है कि इस घटना में उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सुरेंद्र प्रसाद सिंह का गलत लोगों के साथ संगत था. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से उनका कोई लेना देना नहीं है. उस समय न तो मैं मौजूद था और न ही मेरे भाई वहां थे. यह सिर्फ मेरे स्वच्छ छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें