49 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने JDU के पूर्व विधायक, 18 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
Bihar: जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने सोमवार देर रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरी गिरी धाम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दूसरी शादी की है.
बिहार की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वह अपने चल रहे किसी मुकदमे को लेकर नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. दरअसल समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर दो बार विधायक रह चुके रामबालक सिंह कुशवाहा ने 18 नवंबर को देर रात अपने से आधी उम्र की लड़की से मंदिर में शादी रचा ली. पूर्व विधायक की शादी की खबर सुनकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
18 साल छोटी लड़की से रचाई शादी
रामबालक सिंह कुशवाहा ने सोमवार देर रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित बाबा हरी गिरी धाम मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दूसरी शादी की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सीताराम सिंह की 31 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी को अपना नया जीवनसाथी चुना. शादी के लिए मंदिर में दिए गए प्रमाण पत्र के मुताबिक उन्होंने अपनी उम्र 49 साल बताई है.
2 साल पहले हुआ था पहली पत्नी का देहांत
JDU के पूर्व विधायक रामबालक सिंह की पहली पत्नी का आशा रानी का 16 अक्टूबर 2022 को देहांत हो गया था. आशा रानी शिवनाथपुर की मुखिया और मुखिया संघ के प्रखंड की अध्यक्ष भी थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रामबालक सिंह आने वाले विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए विवाह के बंधन में फिर से बंधे हैं. उनके ऊपर कई आपराधिक मामला दर्ज हैं. जिसका असर उनकी छवि पर पड़ रहा है.
राजनीति में हो सकती है रवीना की एंट्री
राजनीतिक जानकार कहते हैं कि पूर्व विधायक रामबालक सिंह को अपने राजनीतिक दबदबे को जारी रखने के लिए एक मजबूत उत्तराधिकारी की जरूरत थी. ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी रवीना आने वाले दिनों में राजनीतिक मैदान में एंट्री ले सकती हैं. रामबालक सिंह विभूतिपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं. इस क्षेत्र में उनकी मजबूत दावेदारी मानी जाती है.