Loading election data...

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को मिली वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, जानें अब कितने सुरक्षाकर्मियों का रहेगा घेरा

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को अब वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय ने यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2023 9:04 PM

पटना. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को अब वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय ने यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. वाई प्लस कैटेगरी के तहत अब मुकेश सहनी के साथ कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी साथ में रहेंगे. इसमें सीआईएसएफ के जवान, साथ में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और पुलिसकर्मी आदि रहेंगे.

चिराग पासवान की भी बढ़ायी गयी थी सुरक्षा 

मुकेश सहनी की सुरक्षा को लेकर आईबी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के ऊपर संभावित खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें Yप्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. चिराग पासवान के साथ लगभग 22 सुरक्षाकर्मी बिहार में रहते हैं. हालांकि वाई सुरक्षा उन्हें पहले से मुहैया कराई गयी है. जेड सुरक्षा सिर्फ बिहार में ही लागू है.

क्या है सुरक्षा की कैटेगरी

केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रावधानों के अनुसार वीवीआईपी और अन्य क्षेत्र के लोगों को कई अलग-अलग तरह की कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है. भारत में स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की सुरक्षा सबसे बड़ी होती है. इसमें कम से कम 52 सुरक्षाकर्मी होते हैं. यह कैटेगरी सिर्फ प्रधानमंत्री को दी जाती है. इसके बाद अन्य वीआईपी के लिए चार X, Y, Yप्लस, Z और Z प्लस सुरक्षा मिलती है. जेड प्लस की सुरक्षा वीवीआईपी को दी जाती है. इसके अलावा संभावित खतरे का अनुमान होने पर वीआईपी या बड़े नेताओं को जेड या वाई प्लस सुरक्षा दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version