पूर्व विधायक सदानंद सिंह की तबीयत बिगड़ी, आइसीयू में चल रहा इलाज
कांग्रेस के कद्दावर नेता और कहलगांव के पूर्व विधायक सदानंद सिंह (78) की तबियत दोबारा बिगड़ गयी. गंभीर स्थिति को देखकर पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
कहलगांव. कांग्रेस के कद्दावर नेता और कहलगांव के पूर्व विधायक सदानंद सिंह (78) की तबियत दोबारा बिगड़ गयी. गंभीर स्थिति को देखकर पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
सदानंद सिंह के पुत्र ई शुभानंद मुकेश ने बताया कि 8-9 जुलाई से ही पिताजी की तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें दिल्ली में दिखाया गया.
इस दौरान डॉक्टर की निगरानी में दिल्ली में दो सप्ताह रहे. स्थिति में सुधार होने व डॉक्टर के परामर्श के बाद एक अगस्त को एयर एंबुलेंस से पटना स्थित घर ले आये.
रविवार की शाम जब पुन: सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई तो अस्पताल में भर्ती कराना ही बेहतर समझा. फिलहाल पटना के क्युरिस हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती हैं.
उनकी हालत स्थिर है. उनके साथ उनकी पत्नी मीणा देवी भी हैं. इस बीच सदानंद सिंह की 97 वर्षीया मां कामिनी देवी रुंधे स्वर से लगातार फोन से अपने बेटे की जानकारी ले रही हैं. हर पांच मिनट बाद पोते शुभानंद को फोन कर पूछती हैं बेटा केन्हो छै.
Posted by Ashish Jha