बिहार निकाय चुनाव: ‘मैं पूर्व सांसद का बेटा, मेरे भाई को नहीं मुझे वोट दें..’, जमुई में बेहद रोचक मुकाबला

बिहार निकाय चुनाव में जमुई की एक सीट पर मुकाबला बेहद रोचक है. पूर्व सांसद के दो बेटे आपस में ही मुकाबला करने मैदान में उतर गये हैं. पिता की फोटो दिखाकर एक भाई दूसरे भाई के खिलाफ लोगों को अपने पक्ष में सहयोग मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 1:08 PM

गुलशन कश्यप, जमुई: बीते कई दशकों से जमुई जिला राजनीतिक रूप से काफी समृद्धशाली रहा है. राज्य व केंद्र की सरकारों में इसका प्रतिनिधित्व रहा है. जमुई की धरती राजनीतिक रूप से काफी उर्वर है. घर से राजनीति की पाठशाला शुरू होती है. इस बार के नगर परिषद चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. पूर्व सांसद भोला मांझी के दोनों पुत्र अपने पिता की विरासत की साख पर नगर परिषद चुनाव में आमने-सामने उतर आये हैं. इतना ही नहीं भोला बाबू के नाम पर ही इस बार का चुनाव भी लड़ रहे हैं. एक पुत्र राजकुमार मांझी उनकी तस्वीर लेकर ही चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. लोगों में इसे लेकर कौतूहल है.

पूर्व सांसद भोला मांझी के दोनों पुत्र आमने-सामने

बताते चलें कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक खैरमा में इस बार का चुनाव हॉट सीट बना हुआ है. कारण है पूर्व सांसद भोला मांझी के दोनों पुत्र इस बार नगर परिषद चुनाव में आमने-सामने हैं. हालांकि वार्ड नंबर 1 से वार्ड पार्षद पद के लिए 4 दावेदार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य रूप से भोला मांझी के दोनों पुत्र राजकुमार मांझी तथा विनोद मांझी के बीच की टक्कर इस सीट को हॉट सीट बना रही है.

पूर्व सांसद भोला मांझी को जानें…

गौरतलब है कि भोला मांझी पूर्व में सांसद रहे और उनकी पहचान कद्दावर नेता के रूप में की जाती थी. गरीब-गुरबा की आवाज बनकर भोला मांझी ने सड़क से सदन तक का सफर पूरा किया था. अब उनके दोनों पुत्र आपस में उनकी ही विरासत पर अपनी मुहर लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पूर्व सांसद भोला मांझी के छोटे पुत्र राजकुमार मांझी पूर्व में वार्ड पार्षद रह चुके हैं. जबकि उनके बड़े पुत्र विनोद मांझी इस बार पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: बिहार में यूरिया खाद लेने उमड़ रही किसानों की भीड़, कतार में मारामारी के बाद निराश लौटने की जानें वजह…
पिता की तस्वीर लेकर मांग रहे वोट

विनोद मांझी ने कहा कि मेरे भाई ने पूर्व में विकास के कार्य सही ढंग से नहीं किया, इस कारण मैं चुनाव मैदान में उतरा हूं. तो वहीं दूसरी तरफ छोटे पुत्र राजकुमार मांझी भोला बाबू की तस्वीर लेकर चुनाव मैदान में लोगों के बीच वोट मांग रहे हैं. नगर परिषद चुनाव में सामने आयी यह अजब गजब तस्वीर रोमांच पैदा कर रही है. खैरमा वार्ड नंबर 1 के लोगों ने भी कहा कि इस बार चुनावी टक्कर खास है. कारण भोला मांझी के दोनों पुत्र का आमने-सामने होना है. दोनों भाइयों की यह चुनावी रणनीति शहर में भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version