मेरे पिता का जुर्म बस…पत्नी के बाद बेटे सार्थक रंजन ने पिता Pappu Yadav के लिए सोशल मीडिया पर संभाला मोर्चा
Pappu Yadav Latest News: सार्थक ने भावुक होकर अपील करते हुए कहा कि जब भी पप्पू यादव या उनके परिवार पर संकट आती है, तो हम सब अकेले पड़ जाते हैं, कोई साथ नहीं आता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस मुश्किल क्षण में साथ आएं. सार्थक ने आगे कहा कि मेरे पिता का जुर्म क्या है, वो आप सब जानते हैं.
जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे सार्थक रंजन पहली बार सोशल मीडिया पर लाइव आए. उन्होंने इस दौरान बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सार्थक ने कहा कि पप्पू यादव हमेशा दूसरे के लिए जीते हैं, लेकिन जब लोगों की जरूरत उन्हें पड़ती है तो, वे अकेले पड़ जाते हैं.
सार्थक ने भावुक होकर अपील करते हुए कहा कि जब भी पप्पू यादव या उनके परिवार पर संकट आती है, तो हम सब अकेले पड़ जाते हैं, कोई साथ नहीं आता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इस मुश्किल क्षण में साथ आएं. सार्थक ने आगे कहा कि मेरे पिता का जुर्म क्या है, वो आप सब जानते हैं.
पिता की तबीयत ठीक नहीं- सार्थक ने लाइव संवाद में कहा कि मेरे पिता को डायबिटीज की बीमारी है. उनका पिछले महीने ही पैर का ऑपरेशन हुआ है. उनके पांव में ब्लड का सर्कुलेशन ठीक से नहीं होता है. इसके बावजूद उन्हें वीरपुर के सेंटर में भेज दिया गया है.
Also Read: पप्पू यादव के रिमांड के लिए 11 बजे रात में खुला मधेपुरा व्यवहार न्यायालय, भेजे गए वीरपुर जेल
पत्नी रंजीत रंजन ने की थी ट्वीट- इससे पहले, पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल पूछा था. रंजीत रंजन ने ट्वीट कर लिखा, ‘नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको, इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को CM आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं. कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं. उन्हें मेडिकल फेसिलिटी अभी तक नहीं मिली है.’
Posted By: Avinish Kumar Mishra