21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मिली जमानत, जानें कब होगा जेल से रिहा

सीवान के हुसैनगंज में 42 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से बेल मिली है. बुधवार को कोर्ट ने ओसामा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे गुरुवार को सुनाया गया.

सीवान. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को जमानत मिल गयी है. दूसरे मामलों में जमानत नहीं मिलने के कारण ओसामा अभी जेल से बाहर नहीं आ पायेगा. ऐसे में जेल से रिहा होने में अभी और वक्त लगेगा. गुरुवार को सीवान के हुसैनगंज में 42 कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोर्ट से बेल मिली है. बुधवार को कोर्ट ने ओसामा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे गुरुवार को सुनाया गया. हालांकि कोर्ट से बेल मिलने के बावजूद ओसामा जेल से बाहर नहीं आ सकेगा.

42 कट्ठा जमीन पर कब्जा को लेकर हुई थी फायरिंग

दरअसल, बीते 16 अक्टूबर को सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द बगीचा के पास स्थित 42 कट्ठा जमीन पर कब्जा को लेकर 50 राउंड फायरिंग हुई थी. इस वारदात के बाद ओसामा अपने साथियों के साथ कोटा चला गया था. इसके बाद हुसैनगंज पुलिस कोटा पहुंची और ओसामा को अपने साथ सीवान लेकर आयी थी और 18 अक्टूबर को पुलिस ने ओसामा और उसके दो साथियों को व्यवहार न्यायालय स्थित एसीजेएम 9 की अदालत में पेश किया था.

Also Read: बिहार में नहीं रहेंगे अब कोई भूमिहीन स्कूल, शिक्षा विभाग ने भवन बनाने को मांगी सभी जिलों में जमीन

पिछले 20 दिनों से जेल में बंद है ओसामा

कोर्ट ने पेशी के बाद ओसामा को जेल भेज दिया था. पिछले 20 दिनों से जेल में बंद ओसामा की जमानत याचिका पर बुधवार को एडीजे तीन नवेन्दु कुमार की कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे गुरुवार को सुनाया गया. कोर्ट के फैसले से ओसामा को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी वह जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. मोतिहारी में अपनी बहन के ससुराल में एक मामले में ओसामा आरोपी है और उसके खिलाफ केस दर्ज है. पिछले दिनों मोतिहारी पुलिस ने ओसामा को मोतिहारी कोर्ट में पेश किया था. मोतिहारी के मामले में बेल मिलने के बाद ही ओसामा जेल से बाहर आ सकेगा. ऐसे में फिलहाल उसे जेल में ही रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें