शिवहर में कोर्ट से गवाही देकर घर लौट रहे पूर्व नक्सली को मारी गोली, पुलिस ने एक घंटे में तीन को किया गिरफ्तार
शिवहर में पूर्व नक्सली भागीरथ पासवान को बुधवार को अपराधियों ने चार गोली मार दी. अपराधी जीरोमाइल चौक की ओर फरार हो गये. इसके बाद टाउन में लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने एक घंटे के अंदर तीन अपराधियों को आर्म्स और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
शिवहर. बुधवार को शाम पांच बजे के करीब शहर के जीरोमाइल चौक स्थित केनरा बैंक और एयरटेल एजेंसी के बीच अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के रेजमा गांव निवासी भागीरथ पासवान (58) को गोली मार दी. पुलिस ने एक घंटे के अंदर तीन अपराधियों को आर्म्स और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी चार गोली
बताया जाता है कि सिविल कोर्ट शिवहर में गवाही देकर एक बाइक से तीन लोग लौट रहे थे. इसी बीच एनएच 104 पर जीरोमाइल चौक से पश्चिम केनरा बैंक और एयरटेल एजेंसी के बीच उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधी जीरोमाइल चौक की ओर फरार हो गये. उसे चार गोली लगी है. इसके बाद टाउन में लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों की लोडेड पिस्टल छूट गयी.
इलाज के लिए किया गया रेफर
सूचना पर धन गश्ती दल के प्रभारी अमरेश कुमार पांडे के साथ अन्य पुलिस बलों ने घायल को शिवहर सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. घटना के बाद एसपी अनंत कुमार राय, एसडीपीओ अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि भागीरथ पासवान पहले शिवहर लोजपा (रा) के दलित सेना का जिलाध्यक्ष था. शिवहर लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
Also Read: सीतामढ़ी में कोर्ट से लौटे समय पूर्व नक्सली एरिया कमांडर को गोलियों से भुना, 2006 में किया था सरेंडर
तीन अपराधी गिरफ्तार
एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में एक घंटे के अंदर पुलिस बल ने तीन अपराधियों को बाइक और आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि भागीरथ पासवान पूर्व में नक्सली था. वर्तमान में भी उसका अापराधिक इतिहास रहा है. पिछले साल रेजमा निवासी पूर्व नक्सली रामलाल पासवान की हत्या हुई थी. इसमें भागीरथ पासवान आरोपित था. इसको लेकर रामलाल पासवान के पुत्र समेत तीन लोगों ने भागीरथ पासवान को गोली मार मारी है.