Video: बिहार के इस पूर्व अधिकारी को है कोबरा और करैत से खास लगाव, पकड़ चुके हैं 100 से ज्यादा सांप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 10 साल तक मजिस्ट्रेट रहे मुरारी मोहन शर्मा आज स्नेक मैन के नाम से मशहूर हैं. इसका कारण है कि इन्होंने अबतक लगभग 100 से ऊपर सांप को पकड़ा है. इनमें से कोबरा और करेत जैसे 10 से ऊपर जहरीले सांप को मारकर खा भी चुके है.

By Anand Shekhar | August 7, 2023 5:41 PM

जानिए बिहार के स्नेक मैन की कहानी, करीब 100 से ऊपर पकड़ चुके हैं, तो 10 खा भी चुके है

राजधानी पटना के महेंद्रु के रहने वाले मुरारी मोहन शर्मा बिहार सरकार में प्रशासनिक पद पर अधिकारी भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में दस वर्षों तक मजिस्ट्रेट भी रहे. उनका बचपन गंगा नदी में तैरते हुए बिता. एक दिन केकड़ा पकड़ते हुए उन्होंने गलती से सांप पकड़ लिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ जिसकी वजह से उनका मनोबल बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने सांपों के बारे में पढ़ना शुरू कर दिया. वर्ष 1975 की बात है मुरारी मोहन शर्मा के घर एक मैगजीन आती थी जिसमें सांपों के बारे में जानकारी होती थी. इसी किताब की मदद से उन्होंने अलकतरा में फंसे एक सांप को पकड़ा और पहली बार भूनकर खाया. इसके बाद से सांप को पकड़ना, संजो का रखना और खाने का सिलसिला शुरू हो गया. मोहन शर्मा ने अब तक लगभग 100 से ऊपर सांप को पकड़ा है. इनमें से कोबरा और करेत जैसे 10 से ऊपर जहरीले सांप को मारकर खा भी चुके है. इस वीडियो में मोहन शर्मा बता रहे हैं अपने इसी अनुभव के बारे में….

Next Article

Exit mobile version